
*प्रेमिका ने साथियों के साथ मिलकर युवक की गला घोट कर हत्या कर शव नहर में फैंका
*पुलिस ने दबोचे गये हत्यारोपियों की निशानदेही से शव यूपी नहर से किया बरामद
*घटना के बाद दो हत्यारोपी मुम्बई हुए फरार, पुलिस आरोपियों को दबोचे पहुंची मुम्बई
*टीम को एसएसपी की ओर से ढाई हजार और आईजी गढवाल की ओर से दस हजार का इनाम
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। लापता युवक की हत्या का खुलासा करते हुए पुलिस ने नाबालिक प्रेमिका समेत दो को गिरफ्तार किया है, जबकि दो हत्यारोपी अभी भी फरार है। जिनकी पुलिस सरगर्मी से तलाश में जुटी है। पुलिस ने दबोची गई नाबालिका प्रेमिका व उसके साथी की निशानदेही पर युवक का शव यूपी की नहर से बरामद कर लिया। पूछताछ के दौरान पता चला हैं कि दो हत्यारोपी मुम्बई फरार हो गये हैं, जिनको दबोचने के लिए पुलिस की एक टीम मुम्बई के लिए रवाना हो गयी है। इस बात की जानकारी एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने आज कोतवाली गंगनहर कार्यालय में पत्रकार वार्ता के दौरान दी।

उन्होंने बताया कि चन्द्रपुरी राणा चौक निवासी एक व्यक्ति ने 13 अगस्त 25 को कोतवाली में तहरीर देकर शिकायत की थी। शिकायत में कहा गया था कि उसका 18 वर्षीय बेटा दीपक रावत 10 अगस्त की रात करीब 8 बजे बाइक लेकर घर से निकला था, लेकिन वापस घर लौट कर नहीं आया। जिसकी परिजनों ने काफी तलाश की गई, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिला। दीपक रावत का मोबाइल फोन भी स्विच ऑफ आ रहा है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर युवक के लापता होने के सम्बंध में गुमशुदगी दर्ज कर तलाश शुरू की।

एसएसपी ने बताया कि युवक की तलाश के दौरान जांच में पता चला कि लापता युवक दीपक रावत के मकतूलपुरी निवासी एक किशोरी के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था। दीपक रावत किशोरी से शादी करना चाहता था। लेकिन दीपक के परिजनों ने दोनों की उम्र कम होने के कारण रिश्ते से इंकार कर दिया था। इसी दौरान पुलिस को जांच में पता चला कि किशोरी राजा शर्मा उर्फ सुखविंदर नाम के युवक के सम्पर्क में भी थी। जिसके बाद पुलिस का शक गहरा गया।

उन्होंने बताया कि लापता युवक मामले में एसपी देहात के नेतृत्व में एक पुलिस टीम गठित की गयी। पुलिस टीम को जांच के दौरान मालूम हुआ कि दीपक रावत पिछले कुछ समय से शादी की बात को लेकर किशोरी से दूरी बनाना शुरू कर दिया था। लेकिन दीपक रावत दोस्ती के दौरान किशोरी के साथ कई बार सम्बंध बना चुका था। इसी दौरान किशोरी की दोस्ती गाजियाबाद निवासी अपनी मौसी के पड़ौसी राजा शर्मा उर्फ सुखविंदर के साथ हो गयी। जब राजा शर्मा को किशोरी के पूर्व प्रेम प्रंसग के बारे में पता चला तो उसने फोन कर दीपक रावत को किशोरी से दूर रहने के लिए धमकाया भी था।

कप्तान ने बताया कि दीपक रावत किशोरी पर सम्बंध बनाने के लिए दबाव बना रहा था। जिसकी जानकारी किशोरी ने राजा शर्मा को दी। इस जानकारी पर राजा शर्मा ने दीपक रावत को ठिकाने की योजना बना डाली और अपनी योजना में अपने दो मित्रों को भी शमिल कर लिया। योजना के तहत किशोरी ने दीपक रावत को फोन कर उसको मौसी के घर गाजियाबाद छोड़ने के लिए बोला। दीपक रावत बाइक पर किशोरी को बैठाकर गाजियाबाद की ओर चल दिया। इसी दौरान योजना के तहत सुभारती मेडिकल कॉलेज के पास राजा शर्मा अपने दो अन्य दोस्तों के साथ स्कूटी पर मिला। जिनका परिचय किशोरी ने दीपक रावत से मौसी के पड़ौसी होने के तौर पर कराया था।

उन्होंने बताया कि जिसके बाद योजना के तहत राजा शर्मा दीपक रावत को नहर पटरी पर ले जाकर रात्रि करीब 1 बजे तीनों ने दीपक रावत की गला घोट कर हत्या कर उसका शव नहर में फैंक दिया और उसकी बाइक लेेकर फरार हो गये। पूरे मामले का खुलासा होने पर पुलिस टीम आरोपियों की धरपकड में जुटी गयी। लेकिन राजा शर्मा घटना के बाद से घर से फरार मिला। जिसकी जानकारी जुटाने पर पता चला कि वह अपने दोस्त के साथ मुम्बई गया है।
एसएसपी ने बताया कि पुलिस ने आरोपी किशोरी की निशानदेही से दीपक रावत की हत्या में शामिल एक आरोपी मोहसीन पुत्र मोबिन निवासी सीकरी कलां थाना मोदीनगर जनपद गाजियाबाद को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस टीम ने दोनों की निशानदेही से लापता युवक दीपक रावत का शव देहरा झाल थाना धौलाना जनपद हापुड़ यूपी से बरामद कर लिया। घटना का खुलासा करने वाली टीम को एसएसपी की ओर से ढाई हजार और आईजी गढवाल की ओर से दस हजार का इनाम देने की घोषणा की है।