
पुलिस ने भाई को भेजे गये लोकेशन से शब किया बरामद
होटल कर्मी के सुसाइड की वजह का फिलहाल नहीं चला पता
मुकेश वर्मा
देहरादून। चार दिनों से लापता होटल कर्मी का शव को पुलिस ने मृतक के भाई के मोबाइल पर भेजे गये लोकेशन के आधार पर जंगल में पेड से लटका हुआ बरामद किया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक ने भाई को भेजे गये लोकेशन के साथ एसटीएम कार्ड का पिन कोड भी भेजा है। पुलिस प्रथम दृष्ट्या मामले को सुसाइड मान रही है। लेकिन होटल कर्मी के सुसाइड की वजह का फिलहाल कुछ पता नहीं चल सका है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार हरीश चमोली पुत्र हर्ष मणि चमोली निवासी केदारपुरम, नेहरू कॉलोनी देहरादून ने 13 अप्रैल को थाना डालनवाला में तहरीर देते हुए शिकायत की थी कि उसको छोटा भाई गिरीश चमोली उम्र 23 वर्ष राजपुर रोड स्थित मारवेला होटल में कार्य करता है। जोकि 10 अप्रैल की रात 11:45 बजे होटल से काम खत्म कर घर के लिए निकला था, लेकिन वह अभी तक घर नहीं पहुंचा है। परिजनों द्वारा होटल स्टॉफ से जानकारी ली गयी तो पता चला कि गिरिश रात को घर के लिए निकला था। परिजनों ने लापता छोटे भाई की काफी तलाश की मगर कोई सुराग नहीं लगा। पुलिस ने तहरीर के आधार पर लापता होटल कर्मी की गुमशुदगी दर्ज कर तलाश शुरू कर दी।
बताया जा रहा है कि पुलिस लापता की तलाश में जुटी थी कि इसी दौरान गुरूवार को हरीश चमोली ने थाने पहुंचकर पुलिस को जानकारी दी कि उसके छोटे भाई ने 10 की देर रात को उसके मोबाइल पर एटीएम कार्ड का पिन कोड और अपनी लोकेशन भेजी थी। पुलिस ने मोबाइल पर भेजी गयी लोकेशन के आधार पर तलाश शुरू की। पुलिस को लोकेशन के आधार पर राजपुर क्षेत्र में आशियाना के सामने सैन्य फॉर्म के पीछे जंगल में गिरिश चमोली का शव पेड से लटका मिला। पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। शव 2 से 3 दिन पुराना प्रतीत हा रहा था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया। लेकिन होटल कर्मी के सुसाइड की वजह का पता नहीं चल सका है। बताया जा रहा हैं कि मृतक 15—20 दिन पूर्व ही गांव से नौकरी की तलाश के लिए देहरादून आया था। पुलिस होटल कर्मी के सुसाइड की वजह का पता लगाने का प्रयास कर रही है।