
चाचा के डांट से नाराज होकर मौसा के घर पहुंची
बच्ची के सकुशल मिलने पर पुलिस ने ली राहत की सास
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। ज्वालापुर से लापता हुई 13 साल की बच्ची को पुलिस ने सकुशल बरामद कर लिया है। ज्वालापुर पुलिस को लापता बच्ची अपने मौसा के घर पर सकुशल बरामद हुई। दरसल बच्ची चाचा के डांटने से नाराज होकर अपने मौसा के घर चली गयी थी। बच्ची के अचानक लापता होने की सूचना ने क्षेत्र सहित पुलिस महकमे में हड़कम्प मचा दिया था। जिसके बाद पुलिस प्रशासन सहित स्थानीय लोगों ने राहत की सास ली। प्राप्त जानकारी के अनुसार ज्वालापुर कोतवाली अंतर्गत आर्यनगर क्षेत्र में किराए के मकान पर रहने वाले गढ़मीरपुर रानीपुर निवासी के पास उनकी 13 वर्षीय भतीजी रहने के लिए आई हुई थी। जोकि सोमवार को सुबह से ही बच्ची रहस्यमय परिस्थितियों में लापता हो गई, परिजनों ने बच्ची की कापफी तलाश की, मगर कोई सुराग नहीं लग सका। परिजनों ने बच्ची के लापता होने की सूचना ज्वालापुर पुलिस को दी गयी। दिनदहाडे ज्वालापुर क्षेत्र से 13 साल की बच्ची के अचानक लापता होने की सूचना से क्षेत्र सहित पुलिस महकमे में हड़कम्प मच गया। ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक प्रवीण सिंह कोश्यारी ने मामले की गंभीरता को देखते हुए मौके पर पहुंचकर परिजनों से पूछताछ करने के बाद मामले से आला अधिकारियों को अवगत कराया गया। बच्ची के लापता होने की सूचना पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सेंथिल अबुदेई कृष्णराज एस, एसपी सिटी कमलेश उपाध्याय, सीओ सिटी विशाखा अशोक भदाणे ने पहुंच कर बच्ची की तलाश होने के सम्बंध् में जानकारी जुटाने के बाद पुलिस अधिकारियों कोे दिशा निर्देश दिए। साथ ही आलाधिकारियों के निर्देश पर कई पुलिस टीमे गठित कर बच्ची की तलाश में लगाया गया। पुलिस टीमें क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरे खंगालने शुरू करते हुए रेलवे स्टेशन व बस अड्डे के अलावा सुनसान इलाकों में तलाश कर दी। पुलिस ने परिजनों के फोन नंबर की काॅल डिटेल निकाली गई। जनपद के सभी थाना व चौकी प्रभारियों को बच्ची का फोटो व्हाट्सएप के जरिए भेज कर तलाशी अभियान में लगाया गया। जनपद पुलिस नगर कोतवाली क्षेत्र में हाल ही में हुई 11 वर्षीय बच्ची की दुष्कर्म के बाद हत्या के मामले को नहीं भूली थी। पुलिस आला अधिकारियों के निर्देशों पर लापता बच्ची की तलाश की जा रही थी, इसी बीच सूचना मिली की बच्ची अपने मौसा के घर पहुंच गई है। ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक प्रवीण सिंह कोश्यारी ने बताया की बच्ची को उसके मौसा के घर से सकुशल बरामद किया। बच्ची चाचा की डांट से नाराज होकर पैदल ही अपने मौसा के घर पहुंच गई थी। बच्ची के से कुशल मिल जाने पर परिजनों के साथ पुलिस ने भी राहत की सांस ली है।