■दबोचे गये बदमाशों में एक किशोर भी शामिल, एक आरोपी फरार
■32 बोर की पिस्टल, 03 जिंदा कारतूस, 315 बोर का तमंचा, कारतूस बरामद
■दबोचे गये बदमाशों की मंशा का पता लगाने के लिए पुलिस पूछताछ में जुटी
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। मायादेवी पार्किग में किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने के इरादे से हथियारो से लैस कुछ लोगो के होने की सूचना पर सीआईयू और कोतवाली नगर पुलिस की सयुंक्त टीम ने मौके पर पहुंचकर बदमाशों की घेराबंदी कर दबोचने का प्रयास किया। बदमाशों को पुलिस के पहुंचने की भनक लगते ही बदमाश पुलिस टीम पर फॉयर करते हुए भाग निकले। पुलिस टीम ने उनका पीछा किया, लेकिन अपने को धिरता देख दो बदमाश गंगा में छलांग लगा दी। जबकि एक किशोर को टीम ने मौके से ही दबोच लिया।
गंगा में कूदे बदमाशों को पकड़ने के लिए पुलिस टीम गंगा के किनारे किनारे दौड़ पडी। पुलिस टीम ने लोगों की मदद से बदमाशों को दबोच लिया। पुलिस टीम ने बदमाशों से 32 बोर की पिस्टल, तीन जिंदा कारतूस, 315 बोर का तमंचा और एक जिंदा कारतूस और एक खोखा कारतूस बरामद किया है। पुलिस टीम दबोचे गये बदमाशों से पूछताछ करने में जुटी है। जबकि एक आरोपी फरार हैं, जिसकी पुलिस सरगर्मी से तलाश में जुटी है।
एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल ने बताया कि सीआईयू को गुरूवार की दोपहर को सूचना मिली कि कुछ हथियारबंद बदमाश मायादेवी पार्किग में किसी वारदात को अंजाम देने के इरादे से पहुंचे है। सूचना पर सीआईयू टीम ने कोतवाली नगर पुलिस से सूचना से अवगत कराते हुए संयुक्त रूप से बदमाशों को दबोचने के लिए कार्यवाही शुरू कर दी। सीआईयू और पुलिस टीम ने बदमाशों को दबोचने के लिए उनकी घेराबंदी शुरू कर दी। जिसकी भनक बदमाशों को लगते ही पुलिस से बचने के लिए पुलिस टीम पर फॉयर कर भाग निकले। पुलिस टीम ने बदमाशों को पकड़ने के लिए उनका पीछा शुरू कर दिया। पुलिस टीम ने मौक से ही एक नाबालिग आरोपी को दबोच लिया। जबकि दो बदमाशों ने पुलिस टीम से बचाने के लिए गंगा में छलांग लगा दी।
उन्होंने बताया कि गंगा में पुलिस टीम ने गंगा में कूदे बदमाशों को दबोचने के लिए गंगा किनारे-किनारे दौड़ लगा दी। पुलिस टीम ने लोगों की मदद से गंगा में कूदे दोनों बदमाशों को दबोच लिया। पुलिस टीम ने बदमाशों के पास से एक 32 बोर की पिस्टल, तीन जिंदा कारतूस, एक 315 बोर का तमंचा, एक जिंदा कारतूस और एक खोखा कारतूस बरामद किया है। जबकि एक बदमाश मौके का फायदा उठाकर बच निकलने में कामयाब रहा।
पूछताछ के दौरान बदमाशों ने अपना नाम जतिन उर्फ सुजल पुत्र संजय चौहान निवासी पतों वाली गली विष्णु घाट कोतवाली नगर हरिद्वार और भानु भारद्वाज पुत्र अनिल कुमार निवासी रामलीला ग्राउंड भोगपुर लक्सर हरिद्वार बताते हुए फरार हुए साथी की भी जानकारी साझा की है। जिसकी पुलिस सरगर्मी से तलाश में जुटी है। जिसको जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पुलिस टीम हथियार बंद बदमाशों की मंशा का पता लगाने के लिए उनसे पूछताछ करने में जुटी है।