
रानीपुर पुलिस ने किया अपहरण का मुकदमा
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। मां की डांट से नाराज नाबालिक छात्रा घर से लापता हो गयी। परिजनों ने उसकी कापफी तलाश की मगर कोई सुराग नहीं मिला। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी लेने के बाद आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला गया। जिसमें नाबालिक छात्रा एक कमरे में शाम को टिबडी फाटक की ओर अकेले जाती नजर आयी है। पुलिस ने मां की तहरीर के आधार पर अपहरण का मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है। रानीपुर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक योगेश सिंह देव ने बताया कि शिवलोक कॉलोनी रानीपुर निवासी कक्षा 7 की छात्रा उम्र करीब 13 वर्ष को दो दिन पूर्व मां ने किसी बात के लिए डांट दिया। जिससे नाराज छात्रा शुक्रवार की शाम को मां के किसी काम के सिलसिले में बाजार जाने के बाद घर से निकल गयी। जबकि घर के दूसरे कमरे में मामा सो रहे थे, जब मामा ने छात्रा को आवाज लगाई, लेकिन कोई जबाव न मिलने पर बाहर वाले कमरे में आकर देखा तो छात्रा नादरत थी। मामा ने अपने स्तर से छात्रा की आसपास तलाश शुरू कीए इसी दौरान छात्रा की मां भी घर पहुंच गयी। मामा ने अपनी बहन को मामले की जानकारी दी। दोनों ने आसपास के लोगों की मदद से छात्रा की काफी तलाश की। मगर रात तक कोई सुराग नहीं लगने पर रानीपुर कोतवाली पुलिस को खबर दी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और आसपास के लोगों से पूछताछ करते हुए आसपास के सीसीटीवी फूटेज को खंगाला गया। पुलिस को एक सीसीटीवी कैमरे में छात्रा शाम 6 बजे अकेली टिबडी फाटक की ओर जाती नजर आयी है। पुलिस ने लापता छात्रा की फोटो के साथ पूरी जानकारी देते हुए आसपास के थानों को सूचित कर दिया है। पुलिस ने मां की तहरीर पर छात्रा के अपहरण का मामला दर्ज कर छात्रा की तलाश की जा रही है।