
जनता ने मिला राशन वापस कर किया हंगामा
भाजपा ने घटना को कांग्रेसी की साजिश बताया
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। लाॅकडाउन के दौरान शहरी विकास मंत्री द्वारा ब्रहा्रपुरी क्षेत्र में बांटे गये राशन को लेकर क्षेत्र के कुछ परिवारों ने पक्षपात का आरोप लगाते हुए हंगामा किया और दिये गया राशन पैकेट वापस कर दिये। आरोप हैं कि भाजपा द्वारा अपने समर्थकों को पूरा राशन दिया जा रहा हैं जबकि आम लोगों के राशन के पैकेट में कटौती की गयी है। वहीं भाजपा ने पूरे प्रकरण को राजनीति रंग देते हुए हंगामे को कांग्रेस द्वारा भाजपा को बदनाम करने की साजिश करार दिया है। जानकारी के अनुसार बीते दिन शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक द्वारा मोदी किचन मोदी टिफन के माध्यम से जरूरमंदों को ब्रहा्रपुरी हरिद्वार में राशन वितरित कराया गया था। बताया जा रहा है कि देर शाम को कई परिवारों ने शहरी विकास मंत्री द्वारा वितरित कराये गये राशन को वापस करते हुए आरोप लगाया कि राशन बांटने में भी पक्षपात अपनाया जा रहा है। भाजपा समर्थकों को बताया जा रहा पूरा राशन दिया गया, जबकि अन्य लोगों के राशन में कटौती की गयी है। जिसको लेकर गुस्साएं लोगों ने जमकर हंगामा किया। जिसकी जानकारी लगते ही पुलिस मौके पर पहुंची और गुस्साएं लोगों को शांत कर वापस घरों में भेजा। वहीं भाजपा जिला महामंत्री विकास तिवारी ने मीडिया को जारी बयान में पूरे प्रकरण को राजनीति रंग देकर लोगों के गुस्सें को कांग्रेसी की साजिश बता कर भाजपा को बदनाम करने का आरोप लगाया है। उन्होंने पूरे मामले में भाजपा की ओर से सफाई देते हुए कहा कि भाजपा द्वारा शहर सहित पूरे जनपद के सभी विधानसभाओं में मोदी किचन मोदी टिफन के माध्यम से जरूरतमंदों को राशन वितरित किया जा रहा है। इसी क्रम में मंगलवार को ब्रहा्रपुरी हरिद्वार में शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक के द्वारा एक हजार से अधिक परिवारों को राशन वितरित कराया गया था। लेकिन क्षेत्र के कुछ तथाकथित कांग्रेसी नेताओं द्वारा क्षेत्र की जनता को भड़काने का काम किया गया है। वहीं ठीक नहीं हैं जबकि भाजपा ब्रहा्रपुरी क्षेत्र की जनता की सेवा के लिए संकल्प बंद्व है। कांग्रेस को ऐसे वक्त में राजनीति को छोड कर जनता की सेवा का कार्य करना चाहिए।