परिवार होली पर गया था बिजनौर
सूचना के काफी देर तक पुलिस मौके पर नहीं पहुंची
अज्ञात चोरों ने ताला तोड कर लाखों की नगदी व जेवरात उड़ाये
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। कनखल में बंद मकान का ताला तोड कर अज्ञात चोर लाखों की नगदी सहित सोने के जेवर लेकर फरार हो गये। घटना की जानकारी लगते ही क्षेत्र में हड़कम्प मच गया। पुलिस अपनी होली में व्यस्त होने के कारण सूचना मिलने के बाद भी देर तक मौके पर नहीं पहुंची। प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरूबख्श विहार काॅलोनी स्थित मकान नम्बर 61 निवासी सतीश कुमार अपने परिवार के साथ होली का पर्व मनाने के लिए अपने माता-पिता के यहां बिजनौर गया हुआ था। बताया जा रहा हैं कि इसी बीच उसको पडोसी से सूचना मिली कि उनके मकान के बाहर का ताला टूटा हुआ है। जिसपर सतीश ने पड़ोसी को भीतर का जायजा लेकर बताने को कहा गया। बताया जा रहा हैं कि जब भीतर का दृश्य पड़ोसी ने देखा और सतीश को पूरा वाक्य बताया कि भीतर गोदरेज की अलमारी खुली पड़ी हैं और उसका समान बाहर निकाला पड़ा है। इस जानकारी पर सतीश परिवार के साथ वापस घर लौट और घर का जायजा लिया। सतीश के अनुसार उसकी गोदरेज की अलमारी में साढे तीन लाख नगद व पत्नी के सोने के जेवरात रखे थे जोकि नदारत है। घटना की सूचना पफोन पर पुलिस को दी गयी। लेकिन पहले को पुलिस को फोन नहीं उठा, आरोप हैं जब फोन उठा तो पुलिस सूचना देने के बाद भी काफी देर रात घटना स्थल पर नहीं पहुंची। जिसको लेकर क्षेत्र के नागरिकों में पुलिस की लापरवाही को लेकर भारी रोष है।
