
पीडिता की जानकारी पर आरोपी गिरफतार
दो दिन से थी महिला घर से लापता
पुलिस ने पंतद्वीप पार्किग से किया युवक के संग बरामद
मुकेश् वर्मा
हरिद्वार। मानसिक रूप से कमजोर महिला की मनोस्थिति का फायदा उठाकर एक युवक द्वारा उसके साथ दुष्कर्म करने का मामला प्रकाश में आया है। बताया जा रहा है कि पीडिता मानसिक रूप से कमजोर होने के साथ-साथ गर्भवती भी है। जोकि दो दिन पूर्व से घर से लापता थी। जिसके सम्बंध में पति की ओर से कोतवाली ज्वालापुर में गुमशुदगी दर्ज करायी गयी थी।
पुलिस ने लापता महिला को रविवार को सूचना के आधार पर पंतद्वीप पार्किग से एक युवक के साथ बरामद कर लिया। पूछताछ के दौरान पीडिता ने युवक पर होटल में ले जाकर जबरन दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने आरोपी को गिरफतार कर उसके खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हए मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया।
कोतवाली ज्वालापुर प्रभारी निरीक्षक आरके सकलानी ने बताया कि 16 सितम्बर को पॉश सोसाइटी निवासी एक व्यक्ति ने तहरीर देकर शिकायत की थी कि उसकी पत्नी जोकि मानसिक रूप से कमजोर व गर्भवती हैं घर से बिना बताये कही चली गयी है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर महिला की तलाश शुरू कर दी। पुलिस ने जटवाड़ा पुल से हरकी पौड़ी तक लगे सीसीटीवी कैमरो को खंगालते हुए महिला की तलाश जारी रखी। इसी दौरान पुलिस को रविवार को सूचना मिली कि मानसिक रूप से कमजोर व गर्भवती महिला को एक युवक के साथ पंतद्वीप पार्किग में देखा गया है।
सूचना के अधार पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लापता महिला को एक युवक के साथ बरामद कर लिया। पूछताछ के दौरान महिला ने बताया कि वह घर से निकली थी कि रास्ता भटक गयी और हरकी पौड़ी की ओर चली आयी। इसी दौरान उसको आशीष नाम का यह युवक मिला। जोकि उसको बहला फुसलाकर भूपतवाला स्थित महाराजा होटल में ले गया। जहां पर उसके साथ आशीष ने जबरन दुष्कर्म किया। पुलिस ने इस जानकारी के बाद आरोपी को गिरफ्रतार कर लिया।
पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपना नाम आशीष कुमार पुत्र बलराज सिंह निवासी साकेत कॉलोनी नेहरू स्टेडियम के सामने बिजनौर यूपी बताया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म समेत अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर लिया। जिसको मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया।