
मेडिकल कॉलेज प्राचार्य, सीएमओ, पीएमएस, सीएमएस हुए शामिल
बैठक में तीन बिन्दुओं पर लिया गया महत्वपूर्ण निर्णय
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। राजकीय मेडिकल कॉलेज हरिद्वार के साथ महिला एवं पुरूष जिला चिकित्सालय तथा उप जिला चिकित्सालय को भी टीचींग चिकित्सालय के रूप में सम्बद्ध किये जाने के लिए एक बैठक जिला अस्पताल में आयोजित की गई। बैठक में राजकीय मेडिकल कॉलेज हरिद्वार के प्राचार्य डॉ. रंगील सिंह रैना, सीएमओ हरिद्वार डॉ. मनीष दत्त, पुरूष जिला चिकित्सालय के प्रमुख अधीक्षक डॉ. सीपी त्रिपाठी और उप जिला चिकित्सालय के सीएमएस डॉ. राजेश गुप्ता शामिल हुए। जिसकी जानकारी पुरूष जिला चिकित्सालय प्रमुख अधीक्षक डॉ. सीपी त्रिपाठी ने दी।
उन्होंने बताया कि बैठक में एनएमसी के मानकों को पूरा करने के लिए एलओपी के लिए समस्त बिन्दुओं का आंकलन करते हुए तीन बिन्दुओं पर निर्णय लिया गया। जिसमें स्ट्रीक एक्सरे मशीन की कमी को पूरा करने के लिए चिकित्सा अधिकारी हरिद्वार द्वारा एक नई स्ट्रीक एक्सरे मशीन पुरूष जिला चिकित्सालय में उपलब्ध कराने का सुझाव दिया गया। जिससे की एनएमसी के मानकानुसार एक्सरे मशीन की कमी को पूण किया जा सकें।
वहीं पुरूष जिला चिकित्सालय और महिला जिला चिकित्सालय को जोड़ने के लिए मार्ग को चिन्हित करते हुए रास्ता बनाने का निर्णय लिया गया। चूंकि एनएमसी के मानकों को पूर्ण करने के लिए मेला चिकित्सालय हरिद्वार का सम्बंद्ध किया जाना आवश्यक है। इसलिए मेला चिकित्सालय हरिद्वार को भी राजकीय मेडिकल कॉलेज हरिद्वार के साथ टीचींग चिकित्सालय के रूप में सम्बंद्ध किये जाने का निर्णय लिया गया।