
घटना की जानकारी उसकी तलाश के दौरान पता चला
ज्वालापुर क्षेत्र नहर पटरी में बंद कार से बरामद हुआ शव
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। मेडिकल स्टोर स्वामी ने बुधवार की देर रात नहर पटरी पर कार में अपनी लाइसेंसी पिस्टल से खुद को उड़ा लिया। घटना की जानकारी घर से बिना बताये निकले दवा व्यापारी की तलाश के दौरान कार से उसके खून में लतपथ हालत में मिलने से हुई। परिजन उपचार के लिए घायल को कनखल स्थित निजी हाॅस्पिटल ले गये। जहां पर चिकित्सकों ने घायल को मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर परिजनों से घटना की जानकारी ली। पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंचकर कार का निरीक्षण किया, लेकिन कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ, जिससे की दवा व्यापारी के सुसाइड की जानकारी लग पाती। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के पश्चात परिजनों के सुपूर्द कर दिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सीतापुर ज्वालापुर निवासी दीपक कुमार चौहान पुत्र राजकुमार चौहान उम्र 40 साल बीत रात को घर से बिना बताये कार लेकर निकल गये। जोकि काफी देर तक भी वापस घर ना लौटने पर परिजनों ने फोन पर संपर्क करने का प्रयास किया गया। लेकिन कोई सम्पर्क नहीं हो सका। परिजनों ने अपने रिश्तेदारों से दीपक कुमार चौहान के बारे में जानकारी लेने का प्रयास किया, मगर कोई सफलता नहीं मिली। परिजनों ने रिश्तेदारों सहित शुभचिंतकों की मदद से कार सवार दवा व्यापारी की तलाश शुरू की।
बताया जा रहा हैं कि दीपक की कार ज्वालापुर क्षेत्र नहर पटरी में खड़ी मिली, परिजनों ने कार के नजदीक जाकर देखा तो उनके होश उड़ गये। कार में दीपक कुमार खून से लतपथ हालत में पड़ा था। परिजनों सहित रिश्तेदारों ने कार का दरवाजा खोलने का प्रयास किया तो वह भीतर से लाॅक मिला। जिसपर परिजनों ने कार का शीशा तोड कर दरवाजा खोलकर घायल को उपचार के लिए तत्काल कनखल थाना क्षेत्र स्थित योग माता प्राइवेट हाॅस्पिटल में ले जाया गया। बताया जा रहा हैं कि वहां पर चिकित्सकों ने जांच के बाद दीपक को मृत घोषित कर दिया।
सूचना पर ज्वालापुर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर परिजनों सहित रिश्तेदारों ने घटना की जानकारी लेने का प्रयास किया। लेकिन दीपक द्वारा लाइसेंसी पिस्टल से सुसाइड करने की वजह का पता नहीं चल सका। पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंचकर कार को खंगाला गया। लेकिन पुलिस को कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजकर अस्पताल कर्मियों की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के पश्चात परिजनों के सुपूर्द कर दिया।
कोतवाली ज्वालापुर प्रभारी निरीक्षक चंद्र चंद्राकर नैथानी ने बताया कि दीपक कुमार चौहान ने अपनी लाइसेंसी पिस्टल से कार में सुसाइड कर लिया। मृतका का घर के नीचे मेडिकल स्टोर था और पूरा परिवार गांव फेरूपुर पथरी रहता है। मृतक का एक छोटा भाई और एक बहन है, बहन की शादी हो चुकी है। पिता भेल से रिटायर्ट है। मृतक के परिवार की आर्थिक स्थिति काफी मजबूत है। मृतक के घर के नीचे मेडिकल स्टोर के अलावा भी कई निजी हाॅस्पिटल में मेडिकल स्टोर संचालित करता था। लेकिन दवा व्यापारी के सुसाइड की वजह नहीं पता चल सकी है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों के सुपूर्द कर दिया।