
काॅलर ने ना देने पर अंजाम भुगतने की दी धमकी
पूर्व में भी कम्पनी अधिकारी को मिल चुकी हैं इसी नम्बर से धमकी
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। ज्वाालपुर के एक मेडिकल स्टोर स्वामी से दस लाख की रंगदारी मांगे जाने और ना देने पर अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहने की धमकी देने का मामला प्रकाश में आया है। जिसकी जानकारी लगते ही पुलिस महकमे में हड़कम्प मच गया है। मेडिकल स्वामी को जिस नम्बर से रंगदारी मांगते हुए धमकी दी गयी हैं उसकी नम्बर की काॅल डिटेल खंगाली गयी तो पता चला कि इस नम्बर से पूर्व में भी सिडकुल स्थित एक कम्पनी अधिकारी से रंगदारी मांगी गयी थी। पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार ज्वालापुर सुभाषनगर स्थित पंवार मेडिकल स्टोर स्वामी जगदीश पंवार को 30 जून को उनके मोबाइल पर काॅल कर सीधे सीधे गाली देते हुए दस लाख की रंगदारी मांगी गयी, ना देने पर अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहने की धमकी दी गयी। बताया जा रहा हैं कि शुरूआती तौर पर तो जगदीश पंवार ने काॅल को किसी सिरफिरे की कारिस्तानी मान कर नजरअदांज कर दिया। लेकिन अगले दिन दो बार काॅल आने पर फिर उसी अदांज में मेडिकल स्वामी को धमकाते हुए दस लाख की रंगदारी मांगी गयी, दोबारा आयी काॅल को गम्भीरता से लेते हुए मेडिकल स्वामी ने मामले की जानकारी पुलिस को दी। बताया जा रहा हैं कि जब पुलिस ने धमकी मिले नम्बर की काॅल डिटेल खंगाली तो खुलासा हुआ कि पूर्व में इसी नम्बर से सिडकुल स्थित एक कम्पनी के अधिकारी से भी रंगदारी मांगते हुए धमकी दी गयी थी। पुलिस अब इस मामले को गम्भीरता से लेते हुए नम्बर की लोकेशन व सीम स्वामी की जानकारी जुटाने में जुट गयी है। और मामले में सीआईयू की भी मदद ली जा रही है। कोतवाली ज्वालापुर एसएसआई विकास भारद्वाज के अनुसार मेडिकल स्टोर स्वामी को जिस नम्बर से काॅल कर रंगदारी मांगने व धककी दी गयी है। उस सीम की पूरी डिटेल निकाल कर सीम स्वामी का पता लगाया जा रहा है।