नए हाई-टेक इंफ्रास्ट्रक्चर द्वारा लैब लोगों की जरूरतों को करेगी पूरा
लीना बनौधा
हरिद्वार। मेडिबर्ड डायग्नोस्टिक्स लैब के निर्देशक सुनील दुग्गल ने बताया कि गुरूवार को हरिद्वार में आर्यनगर के समीप मेडिबर्ड डायग्नोस्टिक्स अपनी लैब स्थापित करने जा रही है। जिसका उद्घाटन जूनापीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरि महाराज द्वारा किया जाएगा। इस मौके पर विशिष्ट अतिथि के तौर पर भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन कौशिक, प्राचीन अवधूत मंडल आश्रम हरिद्वार के परमाध्यक्ष महामंडलेश्वर स्वामी रूपेंद्र प्रकाश मौजूद रहेगे।
इस बात की जानकारी निर्देशक श्री दुग्गल ने बुधवार को प्रेस क्लब हरिद्वार में पत्रकारों से रूबरू के दौरान दी। उन्होेंने बताया कि नए हाई-टेक इंफ्रास्ट्रक्चर और एक प्रतिबद्ध टीम द्वारा नई मेडिबर्ड लैब लोगों की एक महत्वपूर्ण जरूरत को पूरा करेगी। शहर के भीतर यह पहली लैब होगी, जोकि 24 घंटे खुली रहेगी। और स्थानीय जनता को इसके कर्मचारियों व तकनीशियनों द्वारा त्वरित सेवाओं के साथ एक अति आधुनिक पूरी तरह से स्वचालित प्रयोगशाला का भरपूर लाभ मिल सकेगा।
उन्होंने बताया कि शहर में पहली बार रक्त परीक्षण की त्वरित और सटीक दो घंटे की रिपोर्टिग के साथ-साथ हर समय सेवा की गांरटी के साथ लैब का संचालन किया जाएगा। हरिद्वार में स्थित उन सभी डायग्नोस्टिक लैब की तरह नहीं जोकि परीक्षण और रिपोर्टिग के लिए आउटसोर्सिग का सहारा लेती है, क्योकि इसके पास पर्याप्त उपकरणों और टेक्नीशियन की कमी होती है। मेडिबर्ड डायग्नोस्टिक लैब अत्याधुनिक उपकरणों से सुसज्जित है, जिसमें जनता के लिए गए सैंपल जांच के लिए दूसरे शहरों में नहीं भेजे जाएगें, सभी जांचे लैब के भीतर ही होंगी। जिसके परिणाम भी सटीक व तुंरत मिल सकेगें।
उन्होेंने बताया कि मेडिबर्ड लैब सटीक, विशेषज्ञ, निर्बाध्, त्वरित और अनुकूल नमूना आधारित परीक्षण और रिपोर्टिग के लिए खुद को लोगों के भागीदार के रूप में साबित करने के लिए तैयार है। वर्ष 2020 से लगातार जनता की सेवा में समर्पित मेडिबर्ड के पास पाथकेयर प्रयोगशाला प्रबंधन ओर फार्मा उद्योग के एक दशक से अधिक का अनुभव है। मेडिबर्ड का लक्ष्य स्वास्थ्य जांच में भारत की शीर्ष तीन कम्पनियों में शामिल होना हैं और होम सैंपल कलेक्शन आधारित स्वास्थ्य सेवाओं के लिए पंसदीदा विकल्प बनना चाहते है। मेडिबर्ड की सभी प्रयोगशालाओं ने एनएबीएल मान्यता प्राप्त कर ली हैं जो भारत में इस तरह की सुविधा के लिए सर्वोच्च मान्यता है। प्रेसवार्ता के दौरान मयंक चोपड़ा, पंकज कपूर मौजूद रहे।
