मुकेश वर्मा
हरिद्वार। मयूर विहार कॉलोनी आर्यनगर ज्वालापुर में गेट लगाने के प्रकरण को लेकर दोनों पक्षों द्वारा एक-दूसरे पर आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया गया था। पुलिस ने क्रास मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी थी। लेकिन इसी बीच दोनों पक्षों के मौजिज लोगों द्वारा प्रकरण को सुलझाते हुए मामले का पटाक्षेप करते हुए समझौता करा दिया। जिसके बाद दोनों पक्षों द्वारा दर्ज कराये मुकदमे में समझौता नामा लगाते हुए प्रकरण को समाप्त कराने का फैसला ले लिया है।
मयूर विहार कॉलोनी प्रकरण के दोनों पक्षों की ओर से मीडिया को जारी किये गये संयुक्त बयान में कहा गया हैं कि गेट लगाने को लेकर विवाद को समाज के सभ्रांत लोगों ने दोनों पक्षों को बैठाकर मामले को सुलझा दिया गया है। दोनों पक्षों की ओर से दर्ज कराये गये एक-दूसरे के खिलाफ मुकदमों को समझौते के आधार पर वापस लेने का फैसला कर लिया गया है। दोनों पक्षों के बीच अब किसी प्रकार को मतभेद व विवाद शेष नहीं रह गया है।
दोनों पक्षों में विवाद समाप्त कर समझौता करने वाले शहर के सभ्रांत लोगों में भाजपा नेता विकास तिवारी, पार्षद सपना शर्मा, भाजपा नेता विमल कुमार, पंजाबी महासभा के जिलाध्यक्ष प्रवीण कुमार, परमानंद पोपली, जगदीश लाल पाहवा, सतीश त्यागी, करण मल्होत्रा, अनिल कुमार, प्रमोद पांधी, राम अरोड़ा आदि मौजूद रहे।
