
अश्लील वीडियो व फोटो बनाकर किया जा रहा ब्लेकमेल
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। कनखल थाना क्षेत्र में रहने वाली महिला ने ज्वालापुर के युवक पर नशीली कोल्ड ड्रिंक पिलाकर दुष्कर्म करने व अश्लील वीडियो में फोटो खींचकर ब्लेमेल करने का आरोप लगाया है पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है घटना लगभग 6 माह पुरानी बतायी जा रही है घटनास्थल नगर कोतवाली क्षेत्र का होने के कारण ज्वालापुर कोतवाली पुलिस ने शून्य में मुकदमा दर्ज कर कोतवाली नगर में ट्रांसफर कर दिया है।
कोतवाली ज्वालापुर प्रभारी निरीक्षक महेश जोशी ने बताया कि कनखल क्षेत्र में रहने वाली महिला ने तहरीर देकर ज्वालापुर क्षेत्र में रहने वाले हिमांशु उर्फ हिमानी भारद्वाज के खिलाफ नशीली कोल्ड ड्रिंक पिलाकर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है। आरोपी ने महिला की अश्लील वीडियो व फोटो उतारकर उसको ब्लेकमेल किया जा रहा है। पीड़िता ने तहरीर में बताया कि वह उत्तरी हरिद्वार में अक्टूबर माह 2021 अपने मायके गई हुई थी। आरोपी युवक का मेरे मायके में आना जाना है, घटना वाले दिन वह घर पर आया उस समय घर पर कोई नहीं था। आरोप हैं कि युवक ने अपने जन्मदिन का बहाना बनाकर, उसे नशीली कोल्ड ड्रिंक पिला दी। जिसे पीने के बाद वह अचेत अवस्था में आ गई।
युवक ने उसके साथ दुष्कर्म किया, हल्का होश आने पर उसने विरोध किया तो आरोपी ने जान से मारने की धमकी दी। आरोपी ने उसका अश्लील वीडियो व फोटो बना लिए, जिनको वायरल करने की धमकी देकर उसको ब्लेकमेल किया जा रहा है। ज्वालापुर कोतवाली पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर आरोपी को नामजद करते हुए शून्य में मुकदमा दर्ज करते हुए कोतवाली नगर पुलिस को ट्रांसफर कर दिया है। घटनास्थल कोतवाली नगर क्षेत्र का होने पर ज्वालापुर पुलिस ने मामला ट्रांसफर किया है।
Repl