

आरोपियों में एक देहरादून का हिस्ट्रीशीटर भी शामिल, अकेले पर 36 मुकदमें हैं दर्ज
तीन बाइक, एक स्कूटी, सोने-चांदी के जेवरात, एलईडी टीवी,17 साईकिले आदि बरामद
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। रानीपुर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर बीती शाम चैंकिग के दौरान सीआईएसएफ पुलिया के पास से बाइक सवार तीन बदमाशों को गिरफ्रतार किया है। जिन्होंने पूछताछ के दौरान भेल क्षेत्र में बंद मकानों में हुई कई चोरियों की वारदात का खुलासा करते हुए सार्वजनिक क्षेत्रों से बाइक चोरी की घटनाओं को भी कबूला है। पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही से तीन बाइक, एक स्कूटी, सोने-चांद के जेवरात, 17 साईकिले, एलईडी टीवी, घडी और मोबाइल भी बरामद किये है। गिरफ्रतार किये गये बदमाशों में एक बदमाश देहरादून का हिस्ट्रीशीटर हैं जिसके खिलाफ विभिन्न जनपदों पर तीन दर्जन से अधिक मुकदमें दर्ज है। जोकि हाल ही में जोधपुर जेल से अपने साथी के साथ रिहा हुआ है। इस बात की जानकारी नगर पुलिस अधीक्षक कमलेश उपाध्याय ने रानीपुर थाना परिसर में हुई पत्रकार वार्ता के दौरान दी। उन्होंने बताया कि भेल क्षेत्र में हो रही चोरी की वारदातों को रानीपुर पुलिस गम्भीर थी। चोरी की वारदातों के खुलासे के लिए सीआईयू सहित मुखबिरों की भी मदद ली जा रही थी। इसी दौरान बीती शाम रानीपुर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक शंकर सिंह बिष्ट को मुखबिर से सूचना मिली कि बाइक सवार तीन बदमाश सीआईएसएफ पुलिया की ओर आते देखे गये है। इस सूचना पर रानीपुर पुलिस ने क्षेत्र में चैंकिग अभियान शुरू करते हुए सीआईएसएफ पुलिया के पास से बताये गये नम्बर की बाइक को रोक कर सवार तीन बदमाशों को दबोच लिया। पूछताछ के दौरान उन्होंने अपना नाम अनिल पुत्र स्व. बाबू लाल निवासी भूडगांव बंसंत विहार देहरादून हाल निवासी ग्राम कलसिया खानपुर हरिद्वार, बबलू पुत्र पालेराम और दरेशपाल पुत्र सत्यवीर निवासीगण ग्राम कलसिया खानपुर हरिद्वार बताते हुए खुलासा किया कि बाइक चोरी की हैं जिन्होंने बाइक को दो-तीन दिन पूर्व भेल सैक्टर-4 से चोरी की है। पूछताछ के दौरान ही आरोपी अनिल ने बताया कि वह कई वारदातों में देहरादून, हरिद्वार और जोधपुर आदि स्थानों से भी जेल जा चुका है। और कुछ माह पूर्व ही जोधपुर जेल से अपने साथी मनोज के साथ रिहा होकर उसके साथ के साथ ग्राम कलसिया रह रहा है, उसका साथी मनोज भी कई लूट, चोरी व डकैती की वारदातों में उसके साथ रहा है। एसपी सिटी ने बताया कि अनिल और मनोज के साथ एक ओर अपराधी लोकेश पुत्र फूल सिंह भी इन्हीं के साथ रह कर उनके साथ वारदातों को अंजाम देता है। अनिल और मनोज की मुलाकात लोकेश से जेल में हुई थी। आरोपी अनिल देहरादून का हिस्ट्ररीशीटर है। जिन्होंने एक साथ मिलकर भेल क्षेत्र में कई चोरी, लूट व डकैती की वारदातों को अंजाम देना स्वीकार किया है। आरोपी मनोज फिलहाल सड़क दुर्घटना में घायल होने के कारण वह ऋषिकेश एम्स में भर्ती है। पुलिस ने तीनों आरोपियों की निशानदेही पर ग्राम कलसिया में छापा मारकर चौथे आरोपी लोकेश को भी दबोचते हुए चोरी की तीन बाइके, एक स्कूटी, सोने-चांदी के जेवरात, तीन एलईडी टीवी, घडी, मोबाइल और 17 साईकिले बरामद की है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। प्रेसवार्ता के दौरान एएसपी आयुष अग्रवाल, कोतवाली शंकर सिंह बिष्ट आदि मौजूद थे।
