
बाइक के पार्टस और ज्वालापुर से चोरी बाइक बरामद
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। मंशा देवी मन्दिर मार्ग से चोरी हुई बाइक का खुलासा करते हुए कोतवाली नगर पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्रतार किया है। पुलिस ने आरोपी से ज्वालापुर क्षेत्र से चोरी की गयी बाइक और क्षेत्र से चोरी हुई बाइक के पार्टस हिलबाई पास मार्ग की झाडियों से बरामद किये है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। जिसको मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है।
कोतवाली नगर प्रभारी निरीक्षक राकेन्द्र सिंह कठैत ने बताया कि गुरपाल सैनी पुत्र बिशम्भर सिंह सैनी निवासी गली नंबर बी-2, सुभासनगर, ज्वालापुर हरिद्वार ने 09 अप्रैल को तहरीर देते हुए शिकायत की थी कि मंशा देवी मार्ग पर खड़ी उसकी बाइक अज्ञात द्वारा चोरी कर ली गयी है। जिसकी काफी तलाश करने पर भी कोई सुराग नहीं लगा। पुलिस ने पीडित की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी। मंशा देवी मार्ग से चोरी हुई बाइक की विवेचना खड़खड़ी चौकी प्रभारी बिजेन्द्र सिंह कुमांई को सुपूर्द की गयी।
आलाधिकारियों ने बाइक चोरी की वारदात के खुलासे के लिए कोतवाली नगर प्रभारी निरीक्षक के नेतृत्व में एक टीम गठित की गयी। पुलिस टीम ने घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगालते हुए अज्ञात शख्स की शिनाख्त के प्रयास करते हुए तलाश शुरू कर दिये। पुलिस टीम बाइक चोरी की तलाश में जुटी थी कि इसी दौरान रविवार की शाम को सूचना पर मोतीचूर तिराहा से बाइक सवार एक संदिग्ध् को दबोच लिया। जिसको पकड कर कोतवाली लाया गया।
पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपना नाम गौरव कुमार पुत्र राजीव कुमार निवासी ग्राम ड्राण्डी पोस्ट इब्राहिमपुर थाना पथरी जनपद हरिद्वार बताते हुए खुलासा किया कि उसने इस बाइक को ज्वालापुर से चोरी की गयी है, जिसकी पुष्टि कोतवाली ज्वालापुर से सम्पर्क करने पर हुई। पूछताछ के दौरान आरोपी ने मंशा देवी मार्ग से बाइक चोरी की वारदात को अंजाम देना भी कबूल किया है।
जिसके पार्टस खोलकर उसके द्वारा हिलबाई पास मार्ग स्थित पीर मजार जाने वाले पैदल मार्ग की झाडियों में छुपाकर रखने की जानकारी दी है। पुलिस टीम ने आरोपी की निशानदेही से चोरी हुई बाइक के पार्टस झाडियों से बरामद कर लिये। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ सम्बधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया। जिसको मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है।