आरोपियों से चोरी का समान व नगदी बरामद
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। ज्वालापुर पुलिस ने शिव मन्दिर व एक मकान का ताला तोड कर चोरी करने वाले दो लोगों को गिरफ्रतार किया है। जिनके पास से पुलिस ने चोरी किया गया समान व नगदी बरामद की है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। जिनको मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है।
कोतवाली ज्वालापुर प्रभारी निरीक्षक महेश जोशी ने बताया कि रवि गोस्वामी पुत्र राजवीर गोस्वामी निवासी शिव मंदिर दक्ष एंक्लेव हरिलोक काॅलोनी ज्वालापुर हरिद्वार ने मंगलवार को तहरीर देते हुए शिकायत की थी कि उसके बंद मकान व बंगल में शिव मन्दिर का ताला तोड कर अज्ञात लोगों द्वारा चोरी की कर ली गयी है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामला दर्ज करते हुए आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगालते हुए चोरों की शिनाख्त के प्रयास करते हुए तलाश शुरू कर दी।
इसी दौरान पुलिस को बुधवार को सूचना मिली कि मन्दिर व मकान में चोरी करने वाले दो संदिग्ध चोरी के माल को बेचने के लिए कही जा रहे हैं जिनको रेगुलेटर पुल की ओर जाने वाले मार्ग पर देखा गया है। सूचना पर पुलिस ने बताये गये स्थान पर छापा मारकर दोनों संदिग्धों को दबोच लिया। जिनके पास से पुलिस ने मन्दिर व मकान से चोरी किया गया समान व नगदी बरामद की है। पुलिस आरोपियों को पकड कर कोतवाली लेकर पहुंची।
जहां पर पूछताछ के दौरान आरोपियों ने अपना नाम रोहित पुत्र जोगिंदर निवासी बाल्मीकि बस्ती ज्वालापुर और गुलफाम पुत्र हबीब निवासी पावधोई ज्वालापुर बताया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। जिनको मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया।
