
गउघाट के पुल की सीढीयों पर प्लास्टिक के कट्टे पर लेटी मिली
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। गउघाट के पुल की सीढीयों पर पुलिस ने तड़के तीन दिन की बच्ची को लावारिस हालत में बरामद किया है। जोकि सीढीयों पर प्लास्टिक के कट्टे पर लेटी हुई थी और पास में दूध् की शीशी मौजूद थी। पुलिस ने बच्ची को बरामद करते हुए उसके परिजनों की तलाश की मगर वहां पर कोई नजर नहीं आया। पुलिस ने तत्काल राजकीय महिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। जहां पर बच्ची का परीक्षण किया गया। जोकि पूर्ण स्वास्थ्य पायी गयी। फिलहाल बच्ची राजकीय महिला चिकित्सालय के नर्स की देखरेख में रखी गयी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार तडके किसी यात्री ने कट्राॅल रूम को सूचना दी कि गउघाट पुल की सीढीयों पर एक बच्ची लावारिस हालत में पड़ी है। सूचना पर रोड़ीबेलवाला चौकी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बच्ची को बरामद किया। जोकि प्लास्टिक के कट्टे पर लेटी हुई थी और पास ही दूध् की शीशी रखी हुई थी। पुलिस ने बच्ची के परिजनों की तलाश के लिए आसपास गंगा घाट पर सोये लोगों से पूछताछ की। लेकिन कोई सफलता नहीं मिली, पुलिस ने बच्ची को तत्काल राजकीय महिला चिकित्सालय पहुंचाया। जहां पर महिला चिकित्सक ने बच्ची का परीक्षण किया। जोकि पूर्ण पायी गयी, पुलिस ने फिलहाल बच्ची को राजकीय महिला चिकित्सालय के नर्स की देखरेख में रखा गया है। पुलिस बच्ची के परिजनों की तलाश में जुटी है। बच्ची के सम्बंध् में पुलिस ने अपने स्तर से सभी थानों व पडौसी राज्य के थानों को भी फोटो भेजकर परिजनों की तलाश में जुट गयी है। बच्ची को लेकर शहर में तरह तरह की चर्चाओं का बाजार भी गरम हो गया है। कुछ बच्ची होने के कारण मां ने ही खुद बच्ची का त्याग कर उससे पीछा छुड़ाने के लिए गंगा घाट पर छोडने की बात कही जा रही है। तो कुछ ओर दलिल देते हुए बच्ची से पीछा छुड़ाने की बात कह रहे है। लेकिन इन चर्चाओं में कितना दम हैं यह तो नहीं कहा सकता। मगर इतना जरूर हैं कि इस घटना ने ममता को शर्मशार जरूर किया है। सच्चाई क्या हैं इस का पता तो बच्ची के परिजनों के मिल जाने के बाद ही पता चल सकेगा। कोतवाली नगर प्रभारी निरीक्षक प्रवीण कोश्यारी के अनुसार तडके गउघाट पुल की सीढीयों पर एक तीन की बच्ची लावारिस हालत में मिली है। जिसके परिजनों की तलाश की गयी, मगर कोई सुराग नहीं लग सका है। बच्ची को राजकीय महिला चिकित्सालय भेजा गया। जहां पर महिला चिकित्सक ने बच्ची का परीक्षण किया, बच्ची पूर्ण स्वास्थ्य है। फिलहाल बच्ची को राजकीय महिला चिकित्सालय की नर्स की देखरेख में रखा गया है। बच्ची का फोटोे विभिन्न थानों सहित पडौसी जनपदों को भी भेजकर के परिजनों की तलाश शुरू कर दी गयी है।