
मृतक सिड़कुल स्थित फैक्ट्री में मशीन मैनटिनेंस के लिए आया था
16 अक्टूबर से ज्वालापुर स्थित होटल सत्यम स्वागत में था ठहरा
सूचना पर एसपी सिटी सहित अधिकारियों ने ली घटना की जानकारी
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। ज्वालापुर के एक होटल में कम्पनी के एक मैनटिनेंस इंजिनियर की संदिग्ध् परिस्थितियों में मौत हो गयी। जिसकी जानकारी लगते ही एसपी सिटी सहित पुलिस अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजकर परिजनों सहित कम्पनी अधिकारियों को सूचित कर दिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार ज्वालापुर स्थित होटल सत्यम स्वागत में ठहरे कम्पनी के एक मैनटिनेंस इंजिनियर विजय कुमार महाराणा पुत्र एनएस महाराणा उम्र करीब 48 वर्ष निवासी आगरा यूपी की संदिग्ध् परिस्थितियों में मौत हो गयी। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी लेते हुए शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। बताया जा रहा हैं कि मृतक 16 अक्टूबर से होटल सत्यम स्वागत में ठहरा हुआ था, जोकि गाजियाबाद की एक कम्पनी में मैनटिनेंस इंजिनियर था। मृतक कम्पनी के काम के सिलसिले में सिड़कुल स्थित फैक्ट्री में मशीनों की मैनटिनेंस के लिए आया हुआ था। बताया जा रहा हैं कि मंगलवार की सुबह मैनटिनेंस इंजिनियर की चाय पीने के थोडी देर पर उसकी अचानक तबीयत बिगड गयी। जिसके शोर मचाने पर प्रबंधक सहित वेटर कमरे पर पहुंचे और उसको उपचार के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां पर चिकित्सकों ने मैनटिनेंस इंजिनियर को मृत घोषित करते हुए शव को मोर्चरी में रखवा दिया और पुलिस को सूचित कर दिया। सूचना पर एसपी सिटी कमलेश उपाध्याय सहित अन्य पुलिस अधिकारियों ने जिला अस्पताल पहुंचकर मामले की जानकारी लेने के बाद अध्निस्थयों को दिशा निर्देश दिये। पुलिस प्रथम दृष्ट्या मृतक की मौत का कारण हदय गति रूकना मान कर चल रही है। पुलिस ने मामले की जानकारी मृतक के परिजनों सहित कम्पनी के अधिकारियों को भेज दी है। कोतवाली ज्वालापुर प्रभारी निरीक्षक योगेश देव के अनुसार मंगलवार की सुबह होटल सत्यम स्वागत में ठहरे एक कम्पनी के मैनटिनेंस इंजिनियर की मौत हो गयी। प्रथम दृष्ट्या इंजिनियर की मौत हदय गति रूकना माना जा रहा है। लेकिन मौक की सही वजह पोस्टमार्टम की रिपोर्ट के आने के बाद ही पता चल सकेगी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज मृतक के परिजनों को सूचित कर दिया है।