फरेबी ने पति से तलाक के लिए कोर्ट में अर्जी भी डलवा डाली
पीडिता ने कराया सिडकुल थाने में फरेबी पर मुकदमा
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। ससुराल व मायके को छोड़ कर अलग रह रही महिला को एक युवक ने शादी का झांसा देकर एक बच्ची की मां बनाकर छोड कर फरार हो गया। इतना ही नहीं फरेबी आशिक ने महिला से पति से तलाक लेने की कोर्ट में अर्जी भी डलवा दी। पीडिता ने फरेबी के परिजनों से मिलकर सच्चाई बताते हुए उसको अपनाने की गुहार लगाई। आरोप हैं कि परिजनों ने महिला को मारपीट कर भगा दिया। पीडिता ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाते हुए कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है।
सिडकुल थाना थाना प्रभारी प्रमोद कुमार उनियाल ने बताया कि सिडकुल क्षेत्र निवासी एक महिला ने कोर्ट के आदेश पर सिडकुल में तहरीर दी है। पीड़िता ने तहरीर में लिखा हैं कि उसकी शादी वर्ष दिसंबर 2018 में मुजफ्रफरनगर हुई थी, लेकिन शादी के बाद से पति व ससुरालियों के परेशान करने के कारण व छह बाद ही सुसराल छोड कर मायके आ गयी। लेकिन परिवार वालों से भी अनबन होने पर उसने अपना घर छोड़कर सिडकुल क्षेत्र में किराए पर रहने लगी। जहां पर उसकी पहचान रोहित निवासी माधवपुरम सिड़कुल हरिद्वार नाम के एक युवक से हुई।
आरोप हैं कि रोहित ने उसके साथ शादी का झांसा देकर शरीरिक सम्बंध कायम किये, जिससे एक बेटी पैदा हुई। रोहित ने शादी करने से पूर्व पहले पति से तलाक देने को कहा। जिसपर महिला ने उस पर विश्वास कर कोर्ट में अपने पति से तलाक के लिए अर्जी डाल दी, लेकिन इसी दौरान रोहित महिला को छोड़ कर फरार हो गया। जिसकी तलाश करते हुए उसके मोबाइल पर सम्पर्क करने का प्रयास किया। लेकिन कुछ पता नहीं चला। महिला निराश होकर रोहित के परिजनों से मिली और पूरे मामले से अवगत कराया गया। आरोप हैं कि रोहित के परिजनों ने उसके साथ मारपीट करते हुए घर से भगा दिया। पुलिस ने पीडिता की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
