
आरोपी से वारदात में इस्तेमाल बाइक व चेन बरामद
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। दो दिन पूर्व सरेराह एक्टिवा सवार महिला के गले से सोने की चेन झपटने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्रतार कर लिया। जिसके पास से पुलिस ने महिला की सोने की चेन बरामद की है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। नगर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक प्रवीण सिंह कोश्यारी ने बताया कि 19 मई को औद्योगिक क्षेत्र बाईपास से एक्टिवा सवार महिला की मोटरसाइकिल सवार युवक ने सोने की चेन झपट कर फरार हो गया था, पीड़िता की ओर से त्रिभुवन शर्मा पुत्र चंद्रमोहन शर्मा निवासी मोहल्ला मेहतान ज्वालापुर ने तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया गया था। घटना के बाद चेन स्नैचिंग करने वाले आरोपित की तलाश में क्षेत्र में लगे सीसीटीवी की फुटेज खंगाल कर तलाश की जा रही थी, इसी दौरान मुखबिर की सूचना पर उप निरीक्षक देवेंद्र तोमर ने आरोपी को शुक्रवार की सुबह गुजरावाला चौक के पास से दबोच लिया। पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपना नाम बंटी सैनी पुत्र बृजपाल सैनी निवासी रामपुर बगली फाटक बिजनौर उत्तर प्रदेश हाल निवासी कमल दास की कुटिया के सामने भूपतवाला हरिद्वार बताया है। जिसके पास से पुलिस ने वारदात में इस्तेमाल बाइक और सोने की चेन बरामद की है। पुलिस ने आरोपी के खिलापफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है।