
महिला ने साहस दिखाकर पति की मदद से दो को दबोचा, एक फरार
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। महिला का पीछा करते हुए उसको छेड़ने वाले दो मनचलों को उसकी सूझबूझ से पति की मदद से दबोच लिया। जबकि उनका एक मौके का फायदा उठाकर फरार होने में कामयाब रहा। पुलिस ने पीडिता की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनकी कार को सीज कर दिया है। पुलिस तीसरे मनचले की तलाश में जुट गयी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार सीतापुर ज्वालापुर निवासी एक महिला ने ज्वालापुर थाने में तहरीर देते हुए श्किायत की हैं कि वह पंताजलि योगपीठ में कार्यरत हैं, जब 01 फरवरी की शाम को वह ड्यूटी समाप्त कर घर जाने के लिए सड़क पर बस का इंतजार कर रही थी। आरोप हैं कि वहीं पर कार में सवार तीन युवक उसपर छींटाकंशी कर रहे थे। जिनकी हरकतों को नजर अदांज करती रही और जब बस आयी तो वह बस में चढ गयी। लेकिन कार सवार युवकों का बस का पीछा करना जारी रहा। जब बस बहादराबाद पर पहुंची, इसी दौरान कार से उतर का एक युवक बस में चढ गया और उसकी बंगल में आकर खड़ा हो गया और छेडछाड करने लगा। युवकों की मंशा भांप कर वह घबरा गयी और अपने पति को फोन कर मामले की जानकारी देते हुए तत्काल पुल जटवाडा पर पहुंचने को कहा गया। जब बस पुल जटवाडा के पास पहुंची और वहां अपने पति को खडा पाया तो उसमें साहस आ गया और बस से उतरते ही युवकों पकड़ने के लिए शोर मचा दिया। उसके पति सहित आसपास के लोगों ने कार सवार दोनों युवकों को दबोच लिया, लेकिन बस में सवार युवक मौके का फायदा उठाकर फरार हो गया। जिनको उसके पति सहित लोगों ने पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस द्वारा पूछताछ पर आरोपियों ने अपना नाम महिपाल पुत्र रोहताश निवासी भगेडी मावतपुर रूड़की हरिद्वार, करन पुत्र रिंकू निवासी रहमतपुर कलियर शरीपफ रूड़की हरिद्वार और फरार साथी का नाम गुड्डू बताया है। पुलिस ने महिला की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार को सीज कर दिया है। कोतवाली ज्वालापुर प्रभारी निरीक्षक योगेश देव के अनुसार एक महिला की शिकायत पर तीन युवकों के खिलाफ पीछा करते हुए छेड़छाड करने का मामला दर्ज कराया है। जिनमें दो आरोपियों को गिरफ्रतार कर लिया है। जबकि एक फरार हैं जिसकी तलाश की जा रही है।