कोरोना संक्रमितों में तीन चिकित्सक व पांच स्टाॅफ शामिल
सीएमएस: शनिवार से महिला चिकित्सालय सामान्य तौर पर खुलेगा
मुकेश वर्मा/ लीना बनौधा
हरिद्वार। राजकीय महिला चिकित्सालय और मेला अस्पताल में तीन चिकित्सकों समेत आठ कोरोना पोजिटिव मिलने से हड़कम्प मचा हुआ है। जबकि दो दिन पूर्व राजकीय महिला चिकित्सालय में एक महिला स्टार्फ नर्स के कोरोना पोजिटिव मिलने के बाद चिकित्सालय को बंद कर दिया था और चिकित्सकों समेत स्टाॅफ को टेस्ट कराने के निर्देश दिये गये थे। महिला चिकित्सालय के चिकित्सकों व स्टाॅफ रिपोर्ट में दो चिकित्सक व दो स्टाॅफ पोजिटिव ओर पाये गये है। जिनको मिला कर महिला अस्पताल में कोरोना पोजिटिवों की संख्या एक से बढ कर अब पांच हो चुकी है। वहीं मेला अस्पताल में भी एक चिकित्सक व दो स्टाॅफ कोरोना पोजिटिव पाये गये है। सभी कोरोना पोजिटिवों को होम आइसोलेट किया गया है। महिला अस्पताल को एक दिन ओर बंद कराने की बात कही जा रही है।

बताते चले कि राजकीय महिला चिकित्सालय में 29 दिसम्बर को एक महिला स्टाॅफ नर्स कोरोना पोजिटिव मिली थी। जिसके बाद सीएमएस डाॅ. राजेश गुप्ता ने महिला चिकित्सालय को बंद रखने तथा चिकित्सकों समेत स्टाॅफ को कोरोना टेस्ट करने के निर्देश दिये थे। महिला चिकित्सालय के चिकित्सकों व स्टाॅपफ की रिपोर्ट मिलने के बाद उनमें दो चिकित्सक व दो स्टाॅपफ कोरोना पोजिटिव मिले है। जिनको मिला कर अब महिला चिकित्सालय में कोरोना पोजिटिवों की संख्या एक से बढ कर अब पांच हो चुकी है। जिनको होम आइसोलेट किया गया है। दो दिनों से बंद चले आ रहे महिला चिकित्सालय के खुलने की उम्मीद आज की जा रही थी। लेकिन कोरोना पोजिटिवों की संख्या बढने के कारण फिलहाल बंद रखा गया है।
जिसकी खुलने की उम्मीद शनिवार को जताई जा रही है, लेकिन दो चिकत्सकों के पोजिटिव हो जाने से महिला चिकित्सालय में चिकित्सकों की कमी का संकट भी गहरा गया है। सीएमएस के आगे अब महिला चिकित्सालय में चिकित्सकों की कमी के चलते चिकित्सालय को समान्य तौर पर पटरी पर लाने के लिए एक बडी समस्या भी खडी हो गयी है। वहीं मेला अस्पताल के एक चिकित्सक व दो स्टाॅफ भी कोरोना पोजिटिव मिले है। जिसके बाद अब जिला अस्पताल, महिला चिकित्सालय और मेला अस्पताल में अपना उपचार कराने पहुंचने वाले मरीजों को ओपीडी तक पहुंचने के लिए एंटीजन टेस्ट से होकर गुजरना पड सकता है।
महिला चिकित्सालय और मेला अस्पताल सीएमएस डाॅ. राजेश गुप्ता ने बताया कि महिला चिकित्सालय में दो चिकित्सक समेत पांच कोरोना पोजिटिव हो गये हैं। जिनमें दो दिन पूर्व कोरोना पोजिटिव मिली महिला स्टाॅफ नर्स भी शामिल है। वहीं मेला अस्पताल में भी एक चिकित्सक व दो स्टाॅफ कोरोना पोजिटिव पाये गये है। दोनों अस्पतालों को मिलाकर तीन चिकित्सक व पांच स्टाॅफ कोरोना संक्रमित के शिकार हो चुके है। जिनको होम आइसोलेट किया गया है। मेला अस्पताल को फिलहाल बंद नहीं किया जा रहा है। लेकिन महिला चिकित्सालय पिछले दो दिनो से बंद है। महिला अस्पताल को शनिवार से सामान्य तौर पर मरीजों के लिए कोरोना गाइड लाइन का पालन कराते हुए खोल दिया जाएगा।

