
शाही स्नान के बहिष्कार की तथाकथित चर्चाओं को नकारा
लीना बनौधा
हरिद्वार। किन्नर अखाड़ा अगामी 11 मार्च को होने वाले महाशिवारात्रि शाही स्नान पूरे लाव-लश्कर के साथ स्नान करेगा। अखाड़े की आचार्य महामण्डलेश्वर लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी ने इस बात की जानकारी वीडियों जारी करते हुए कहा कि मेला प्रशासन उनके लिए सभी आवश्यक मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध् करा रहा है।
उन्होंने कहा गत दिनों किन्नर अखाड़े का एक प्रतिनिधिमण्डल मेलाधिकारी दीपक रावत से मिला था तथा अपनी समस्याओं के बारे में बताया था। जिस पर मेलाधिकारी ने तत्काल सम्बंधित विभागों को आवश्यक निर्देश जारी कर दिए थे। यही नही किन्नर अखाड़े की माॅग पर उन्होंने कुम्भ पोर्टल पर भी किन्नर अखाड़े को स्थान दे दिया है।
अब कुम्भ पोर्टल पर भी किन्नर अखाड़े से सम्बंधित सभी जानकारी सभी को मिल सकेगी। आचार्य महामण्डलेश्वर लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी ने मेला प्रशासन से नाराज होने तथा शाही स्नान के बहिष्कार की तथाकथित चर्चाओं को नकारते हुए कहा कि किन्नर अखाड़ा सरकार तथा मेला प्रशासन के साथ है तथा इनके द्वारा जारी गाईड लाईन का पालन करते हुए शाही स्नान करेगा। शाही स्नान में किन्नर अखाड़ा जूना अखाड़े के साथ निर्धारित क्रम में स्नान करेगा।
जिसमें सबसे पहले जूना अखाड़ा चलेगा, उनके पीछे आवाहन अखाड़ा चलेगा, फिर अग्नि, माईबाड़ा तथा अंत में किन्नर अखाड़ा चलेगा। कुम्भ 2021 दिव्य, भव्य, स्वच्छ कोरोना मुक्त शांतिपूर्वक सम्पन्न हो इसके लिए किन्नर अखाड़ा कृत संकल्पित है।