मुकेश वर्मा
हरिद्वार। संत बहुल्य क्षेत्र भोपतवाला रानी गली स्थित हरि बोल कुटीर में रविवार को गुरुदेव परम पूज्य गुरुदेव ब्रह्मलीन महंत स्वामी जनक दास जी महाराज की पावन पुण्यतिथि मनाई गई। इस दौरान पूज्य गुरूदेव के भारी संख्या में शिष्यों ने हिस्सा लिया।
इस अवसर पर कोठारी पुरुषोत्तमानंद महाराज ने कहा कि परम पूज्य गुरुदेव एक शीतल जल के सरोवर के सामान थे, उनके ज्ञान रूपी सरोवर में स्नान करने के बाद भक्तों का जीवन धन्य हो जाता था। महाराज जी के श्री चरणों का प्रताप उनके दिए गए ज्ञान के रूप में आज भी विद्यमान है। गुरुदेव ने अपने ज्ञान के माध्यम से भक्तों को सत्संग भक्ति के मार्ग से भगवान श्रीराम तक पहुंचाने का मार्ग दिखाया। ऐसे तपस्वी ज्ञान मूर्ति संत बिरला ही मिल पाते हैं, ऐसी त्याग मूर्ति की पावन पुण्यतिथि के अवसर पर हम उन्हें शत-शत नमन करते हैं।
इस अवसर पर महामंडलेश्वर दुर्गादास महाराज, महंत विष्णु दास महाराज, महंत गुरमल सिंह, महंत प्रेमदास महाराज, महंत चेतन दास, महंत सूर्य देव, रामदास महाराज, मंहत चेतनदास, सेवादार नितिश शर्मा, सेवादार सुरेन्द्र पाल, सेवादार संजीव कुमार सहित भारी संख्या में संत महंत भक्तगण उपस्थित रहे।