
सप्तऋषि चौकी बेरियर से पुलिस के रोकने पर कार भागाने का आरोप
विधायकी का दबाव बनाकर प्रभाव में लेने का किया था प्रयास
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। महाराजगंज के विधायक को बीती देर रात पुलिस ने सप्तऋषि चौकी बैरियर पर रोके जाने के बावजूद अपनी कार भागा ले जाना मंहगा पड़ गया। पुलिस ने विधायक की दोनों कारोें का पीछा कर रोड़ीबेलवाला चौकी क्षेत्र में रोक कर चालान कर दिया। आरोप हैं कि विधायक ने पुलिस पर अपनी विधायकी का रौब गालिब करते हुए दबाव डालने का प्रयास किया। लेकिन पुलिस ने बिना दबाव में आये विधायक की दो कारों का चालान कार दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार बीती देर रात सप्तऋषि की ओर से आ रही दो कारों को पुलिस ने सप्तऋषि चौकी बैरियर पर रोकने का प्रयास किया गया। लेकिन दोनों कारों ने पुलिस के रूकने के सकेंत को दरकिनार कर कारों को तेज गति से आगे बढ़ा दी। बताया जा रहा हैं कि सप्तऋषि चौकी पुलिस ने वायरलेस से कोतवाली नगर सहित रोडीबेलवाला चौकी पुलिस को सतर्क करते हुए दोनों कारों के चैकिंग पांवट से भागने की सूचना दी गयी। वायरलेस सैट पर मिले सदेंश पर कोतवाली नगर प्रभारी निरीक्षक प्रवीण कोश्यारी, एसएसआई जगमोहन रमोला सहित चौकी प्रभारी पवन डिमरी ने पुलिस फोर्स के साथ बेरिकेटस लगाकर दोनों कारों को रोक लिया। आरोप हैं कि कारों को रोकने से गुस्सांए एक व्यक्ति ने कार से उतर कर अपने को महाराजगंज का विधायक अमन मणि त्रिपाठी बताते हुए पुलिस अधिकारियों को उनकी कार रोकने पर हडकाने का प्रयास किया। जिसपर पुलिस ने विधायक से लाॅकडाउन के दौरान दो कारों की अनुमति दिखाने को कहा गया। आरोप हैं कि विधायक ने पुलिस पर अपनी विधायकी का रौब गालिब करने का प्रयास किया। लेकिन पुलिस बिना किसी दबाव में आये विधायक को केन्द्र व राज्य सरकार की गाइडलाइन का हवाला देते हुए अनुमति दिखाने को कहा गया। लेकिन नहीं दिखाने पर पुलिस ने दोनों कारों की चालान की कार्यवाही की गयी। पुलिस ने विधायक अमन मणि त्रिपाठी पुत्र अमण मणि त्रिपाठी निवासी सलोनी महाराजगंज यूपी और दूसरी कार चालक रितेश यादव पुत्र सुरेश यादव निवासी बिछिया काॅलोनी गोरखपुर यूपी का ड्राइविंग लाईसेंस लेकर दोनों कारों का चालान कर दिया। बताते चले कि विधायक अमन मणि त्रिपाठी के तीन कारों का काफिला जिसमें दस लोग सवार थे, जोकि बद्रीनाथ जाने का प्रयास कर रहे थे। विधायक के काफिला को गौचर बेरियर पर पुलिस ने रोक लिया था। जिनसे तीनों कारों की अनुमति दिखाने को कहा गया था। आरोप हैं कि विधायक ने वहां पर भी अपनी विधायकी का रौब दिखाते हुए पुलिस अधिकारियों से अभद्रता की गयी और अपने वाहनों को जबरन कर्णप्रयाग की ओर आगे बढा दिया। जिसकी सूचना मिलते ही कर्णप्रयाग पुलिस ने तीनों वाहनों को रोक कर लिया। आरोप हैं वहां पर भी विधायक जी ने अपनी विधायकी की धौस दिखाने का प्रयास किया। लेकिन पुलिस उनकी विधायकी पुलिस के सामने नहीं चली और उनको वापस भेज दिया गया। बताया जा रहा हैं एक कार में सवार लोग देहरादून की ओर रवाना हो गये। जबकि दो कार सवारों का वापस लौटते हुए हरिद्वार में विवाद हो गया। कोतवाली नगर प्रभारी निरीक्षक प्रवीण कोश्यारी के अनुसार बीती देर रात महाराजगंज विधायक की दो कारों को चालान किया गया हैं ।जिन्होंने सप्तऋषि चौकी बेरियर पर पुलिस के रोकने पर कार दौड़ा दी थी। जिनको रोड़ीबेलवाला क्षेत्र में रोक लिया था, जिनके पास लॉकडाउन में कानहीं थी।