
स्वदेशी राखी राष्ट्र के नाम कार्यक्रम किया आयोजित
लीना बनौधा
हरिद्वार। भाजपा महिला मोर्चा एवं स्पर्श गंगा अभियान के संयुक्त तत्वावधान में वेद मंदिर आश्रम में स्वदेशी राखी राष्ट्र के नाम कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के अन्तर्गत माँ गंगा के पवित्रा जल से स्पर्श की हुई राखी सर्वप्रथम भारत माता को समर्पित करते हुए देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम राष्ट्रपति महामहिम रामनाथ कोबिन्द जी, केंद्रीय मंत्री एवं सांसद हरिद्वार डाॅक्टर रमेश पोखरियाल निशंक, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नढढा, मुख्यमंत्री उत्तराखंड त्रिवेंद्र सिंह रावत एवं प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत के नाम भेजी गई।
इस अवसर पर महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष रीता चमोली ने कहा कि बहनें पिछले एक महीने से इन इको फ्रेंडली राखियो को बनाने में जी जान से जुटी है। हरिद्वार ग्रामीण विधायक स्वामी यतीश्वरानंद ने कहा कि चीन ने भारतीय बाजार पर जो कब्जा किया हुआ है, उससे मुक्त होने के लिए बहनों की यह अनूठी पहल प्रशंसनीय है। इससे आत्मनिर्भर भारत को बल मिलेगा और महिलाओं को स्वावलम्बी होने का अवसर भी। इस मौके पर जिला अध्यक्ष डाॅक्टर जयपाल सिंह चौेहान ने कहा कि माँ गंगा के दर्शन मात्रा से जीवन धन्य हो जाता है और यह राखियाँ हमारी बहनों ने माँ गंगा में पाये जाने वाले दुर्लभ पत्थर रूपी नागों से निर्मित की हैं, जो भाईयों की कलाई पर माँ गंगा का आशीर्वाद स्वरूप विराजमान होंगी, यह हम भाईयों के लिए सौभाग्य की बात होगी।
ज्वालापुर विधयक सुरेश राठौड़ की पत्नी व विधयक प्रतिनिधि श्रीमती रविन्द्र राठौड़ ने कहा कि करुणा महामारी का यह समय बहुत ही संकट का समय है इस समय में हमें जानलेवा वायरस के साथ मानसून के चलते और भी कई बीमारियों से अपनी रक्षा करनी होगी। ऐसे में यह रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने वाली सुंदर राखियाँ जिन्हें बनाने में बहनों ने हल्दी, राई, और फिटकरी जैसी औषधीय वस्तुओं का प्रयोग किया है वह सराहनीय है। कार्यक्रम के संयोजक रीमा गुप्ता ने कहा कि इन स्वदेशी राखियो के माध्यम से बहनें अपने प्यार के साथ साथ माँ गंगा, प्रकृति, पर्यावरण एवं राष्ट्र के प्रति अपने कर्तव्य के भाव को भी पवित्र धागे में पिरो रही हैं। कार्यक्रम में स्वामी यतीश्वरानंद , रविन्द्र राठौड़, विमला ढौढियाल, रीता चमोली, रजनी वर्मा, रीमा गुप्ता, रेणु शर्मा, अंशु मलिक, अंश मल्होत्रा आदि सम्मिलित हुए।