
घर में अकेली पाकर आरोपी ने डरा धमका कर किया गलत काम
गर्भवती होने का पता पीडिता के अल्ट्रासाउंड में चला
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। घर में घुसकर नाबालिग को डरा धमका का दुष्कर्म करने तथा किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी देने का मामला प्रकाश में आया है। परिजनों को घटना का पता नाबालिग के गर्भवती होने पर चला। जिसके बाद पीडिता के पिता ने गुरूवार को कोतवाली नगर में एक युवक को नामजद करते हुए मुकदमा दर्ज कराया गया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज होने के 24 घंटे के भीतर आरोपी को गिरफ्रतार कर लिया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पोक्सों समेत अन्य धाराओ मंे मुकदमा दर्ज कर लिया। पुलिस आरोपी को मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश करने की तैयारी कर रही है।
कोतवाली नगर प्रभारी निरीक्षक राकेन्द्र सिंह कठैत ने बताया कि गुरूवार को कोतवाली नगर क्षेत्र निवासी एक व्यक्ति ने तहरीर देते हुए शिकायत की है। तहरीर में कहा गया हैं कि जुलाई माह में उसकी 15 साल की नाबालिग बेटी को घर पर अकेली होने का फायदा उठाकर एक युवक हिमांशु कामले पुत्र रणजीत सिंह निवासी सरस्वती विहार रोहटा रोड मेरठ टोपी नगर मेरठ हाल श्यामलोक कॉलोनी भूपतवाला हरिद्वार घुस आया। आरोप हैं कि उसने बेटी को डरा धमका का जबरन दुष्कर्म किया और किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी।
परिजनों को मामले की जानकारी हाल ही में उस वक्त लगी। जब बेटी ने पेट में दर्द और उल्टी की शिकायत की। परिजनों ने बेटी की तकलीफ को समान्य जानकर चिकित्सक से दवा दिला दी। लेकिन उसके बाद भी उसकी तकलीफ कम नहीं हुई तो चिकित्सक की सलाह पर अल्ट्रासाउंड कराया गया। अल्ट्रासाउंड की रिपोर्ट में बेटी के गर्भवती होने की जानकारी दी गयी। जिसपर उसकी पत्नी ने बेटी से मामले की जानकारी ली तो बेटी ने उक्त जानकारी दी।
पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामला महिला उपनिरीक्षक प्रिंयका भारद्वाज को सौपा गया। विवेचक प्रियंका भारद्वाज ने पीडिता के बयान लेते हुए आरोपी की तलाश शुरू की गयी। विवेचक ने मुकदमा दर्ज होने के 24 घंटे के भीतर ही सूचना के आधार पर आरोपी हिमांशु कामले को श्यामलोक कॉलोनी जाने वाले मार्ग पार्क सप्तऋषि हरिद्वार से गिरफ्रतार कर लिया। पुलिस ने आरोपी को मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश करने की तैयारी कर रही है।