
लीना बनौधा
हरिद्वार। ज्योतिषाचार्य पं. विजय कुमार जोशी ने बताया कि मनुष्य स्वभाव से जिज्ञासु प्राणी है, जिसको अपनी जिज्ञासा और मानसिक शांति के लिए वह निरंतर प्रयत्नशील रहता है, जीवन के हर क्रिया कलाप और भविष्य जानने के लिए व्यक्ति ज्योतिष का सहारा लेता है। ज्योतिष वह विज्ञान है, जिसमें मानव के सम्बंध् में उसके वर्तमान भूत एवं भविष्य की जानकारी दी जाती है। परिणाम चाहे कुछ भी क्यों ना हो मगर सकारात्मक ऊर्जा और उत्साहवर्धन अवश्य होता है।
उन्होंने बताया कि ज्योतिष के अनुसार जातक के नाम का पहला अक्षर उसके जीवन पर गहरा व सीधा असर डालता है। नाम से ही व्यक्ति की मनोदशा का मूल्यांकन होता है, यही नहीं उसके आवेग, उद्वेग एवं संवेग से नामाक्षर का गहरा संबंध् है। जन्म कुंडली से निकला नाम पूजा व आध्यात्मिक कार्य के लिए तो ठीक है, प्रचलित नाम बहुत सोच समझकर रखना चाहिए, नाम सकारात्मक ऊर्जा वाले होने चाहिए, लड़की का नाम सम अक्षर व पुरुष का नाम विषम अक्षर में ठीक रहता है। नदी, पर्वत, झरने के नाम पर कन्या का नाम रखना ठीक नही होता।
ज्योतिषाचार्य पं. विजय कुमार जोशी ने बताया कि भारतीय लोकतंत्र में भी आजादी के बाद से अब तक म नाम विशेष प्रभाव में रहा है। जैसे महात्मा गांधी, मंदिर, मस्जिद, मंडल आयोग, मनमोहन सिंह, मुलायम, मायावती, ममता, किसान आंदोलन के संस्थापक महेंद्र सिंह टिकैत, मोदी और हरिद्वार में मदन कौशिक।
उन्होने बताया कि लेकिन पिछले कुछ वर्षो से अ नामाक्षर काफी प्रभावशाली रहा है। जैसे अन्ना हजारे, अरविंद केजरीवाल, योगी आदित्य नाथ अखिलेश यादव, आजम खान, असुद्दीन ओवैसी व अमित शाह राजनीति में भी अ नामाक्षर अधिकांश विवादास्पद ही रहा है। अगर हम उत्तराखंड राजनीति की बात करे तो मौजूदा हालत में परिवर्तन की लहर है।
आप पार्टी में अरविंद केजरीवाल ने भी अपनी पार्टी से अजय कोठियाल को मुख्यमंत्री बनाने का ऐलान किया है और उन्होंने ये भी घोषणा की हैं कि उनके नेतृत्व में उत्तराखंड को हिंदुओ की आध्यात्मिक राजधानी बनाया जाएगा। लेकिन ये संभव नहीं है फिर भी नामाक्षर का प्रभाव ही उत्तराखंड सरकार में मदन कौशिक एक दमदार मंत्री रहे। जिन्होंने एक समय में सरकार तक चलाई हरिद्वार सीट से चार बार से विधायक है और मुख्यमंत्री के दावेदार भी रहे है।
उन्होंने बताया कि 20 वर्षो तक अपरिमित यश पाया, लेकिन नगर निगम चुनाव में भाजपा प्रत्याशी अन्नू कक्कड़ अ नामक्षर एक नकारात्मक संदेश दे गया। उसी दिन से ग्राफ गिरना शुरू हो गया और चुनाव जीतने वाली मेयर अनिता शर्मा और निगम चलाने वाले उनके पति अशोक शर्मा डबल अ के प्रभाव से पद और गरिमा दोनो की ही हानि हुई। लेकिन भारी विरोध् चलते फिर भी विरोधियों का मदन का किला तोड़ना इतना आसान नही होगा। प्रदेश अध्यक्ष के रूप में मदन कौशिक का काम व नाम निश्चित संगठन को मजबूत करेगा और चुनाव में एक सकारात्मक संदेश देगा।
ज्योतिषाचार्य पं. विजय कुमार जोशी ने बताया कि आगामी विधनसभा चुनाव 2022 में यदि कांग्रेस हरिद्वार विधानसभा क्षेत्र से अ नामाक्षर का प्रत्याशी बनाती है तो ये मदन कौशिक के लिए भयंकर चुनौती साबित होगी। अ नाम से ही हरिद्वार में अम्बरीश कुमार एक क्रातिकारी नेता रहे है पार्टियां भी बदली निर्दलीय भी लड़े और एक बार विधयक भी रहे, ये उनके नामाक्षर का ही प्रभाव था।
ज्योतिषाचार्य पं. विजय कुमार जोशी
मोती ज्योतिष केन्द्र हरिद्वार
मोबाइल—9837319991