
बुआ के बेटे की शादी में शामिल होने के लिए पहुंची थी हरिद्वार
सुसाइड नोट में मौत के लिए पति व सास को जिम्मेदार ठहराया
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। मायके आये महिला ने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की जानकारी लगते ही घर में कोहराम मच गया। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। पुलिस को कमरे से एक सुसाइड नोट बरामद हुआ है। जिसमें मृतका ने पति और सास के उत्पीड़न से परेशान होकर जान देने की बात लिखी हैं और अपनी मौत के लिए उन्हीं को जिम्मेदार ठहराया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार सपना पत्नी सावन शर्मा उम्र् करीब 19 वर्ष निवासी इन्द्रा बस्ती औद्योगिक क्षेत्र हरिद्वार ने सुबह उस वक्त घर में फांसी लगा ली। जब उसकी मां फैक्ट्री में नौकरी के लिए गयी थी और पिता किसी काम के सिलसिले में बाजार गया था। बताया जा रहा हैं कि घटना की जानकारी पिता के घर पहुंचने पर हुई। जिसने आसपास के लोगों को घटना की जानकारी दी। जिसपर क्षेत्र में हड़कम्प मच गया। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी लेने के बाद शव को कब्जे में ले लिया। पुलिस ने घर से एक सुसाइड नोट बरामद हुआ है। जिसमें मृतक ने फांसी से पूर्व अपनी मौत के लिए पति व सास को जिम्मेदार ठहराया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है। बताया जा रहा हैं कि मृतका का विवाह एक वर्ष पूर्व ही सावन शर्मा निवासी अनाज मण्डी शमशेर नगर पोण्डा साहिब हिमाचल के साथ हुई थी। मृतक 25 नवम्बर को अपनी बुआ के बेटे की शादी में शामिल होने के लिए मायके आयी थी। कोतवाली नगर एसएसआई प्रकाश पोखरियांल के अनुसार इन्द्रा बस्ती औद्योगिक क्षेत्र हरिद्वाार में एक महिला ने अपने मायके घर में फांसी लगाकर जान दे दी। पुलिस को मौके से एक सुसाइड नोट बरामद हुआ है। जिसमें मृतका ने अपनी मौत के लिए पति सहित सास को जिम्मेदार ठहराया है।