
पुलिस टीमें आरोपियों को दबोचने के लिए हुई रवाना
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। कनखल मारपीट आरोेपियों की लोकेशन पड़ौसी राज्य के अलग-अलग शहरों में पायी गयी है। पुलिस की टीमें आरोेपियों को दबोचने के लिए रवाना हो चुकी है। पुलिस के मुताबिक सोमवार से आरोपियों की तलाश के लिए तबाडतोड छापेमारी की गयी, लेकिन आरोपी मुकदमा दर्ज होते ही अंडरग्राउड हो गये। परिजनों सहित उनसे सम्पर्क रखने वालों से पूछताछ में भी पुलिस को कोई सुराग नहीं लग सका है। बताते चले कि सोमवार की शाम को आधा दर्जन युवकों ने चौक बाजार स्थित दुकान पर अपने भाई विनीत सैनी से साथ बैठे शिवम सैनी पर लाठी, डंडो, हाॅकी से हमला कर घायल कर दिया था। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचने पर आरोपी फरार होने में कामयाब रहे थे। हमले में शिवम सैनी को घायल हो गया था। जिसकेे सिर पर गंभीर चोट आने पर कई टांके आए हैं। इस घटना को रविवार की रात हुई मारपीट की घटना से जोडा जा रहा है। घटना के संबंध् में विनीत सैनी पुत्र स्वर्गीय प्रवेश सैनी निवासी ज्ञान लोक काॅलोनी कनखल ने तहरीर देते हुए आधा दर्जन आरोपियों शशांक शर्मा निवासी मोहल्ला लाटो वाली कनखल, रोहित कटारिया निवासी रविदास बस्ती कनखल, अर्जुन कश्यप निवासी हरिद्वार, विशाल कटारिया निवासी रविदास बस्ती कनखल, साजन भारद्वाज निवासी कुमार गढा कनखल और शिवा कश्यप निवासी चौक बाजार कनखल को नामजद करते हुए मुकदमा दर्ज कराया था। इन्हीं आरोपियों के खिलाफ एक ओर पीडित आकाश कश्यप पुत्र त्रिलोक कश्यप निवासी शेखुपुरा कनखल ने भी तहरीर देते हुए लाठी-डंडों, हाॅकी आदि से हमला कर घायल करने और जान से मार देने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस के मुताबिक आरोपियों की गिरफ्रतारी के लिए सम्भावित ठिकानों पर लगातार छापेमारी की जा रही है। लेकिन सभी आरोपी गिरफ्रतारी के डर से अंडरग्राउड हो चुके है। जिनके परिजनों सहित उनसे सम्पर्क रखने वाले लोगों से पूछताछ के बाद भी आरोपियों को कोई सुराग नहीं लग सका है। पुलिस ने आरोपियों के मोबाइल को सर्विलास पर लगाया गया है। जिनकी लोेकेश पडौसी राज्य के अलग-अलग शहरों में मिली है। कनखल कार्यवाहक एसओ चन्द्र मोहन सिंह ने बताया कि आरोपियों की लोकेशन पडौसी राज्य में पायी गयी है। जिनको दबोचने के लिए पुलिस की टीमें रवाना हो गयी है।