फोन पर परिजनों से बात करने के बाद झेल रहा था मानसिक तनाव
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। मानसिक रूप से परेशान एक होटल कर्मी ने देर रात फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की जानकारी लगते ही नगर कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कमरे का दरवाजा तोड कर शव बरामद किया। पुलिस को कमरे से सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। बताया जा रहा हैं कि मृतक ने तीन दिन पूर्व घर पर फोन पर बात की थी, तभी से वह मानसिक तनाव में देखा जा रहा था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजकर मृतक के परिजनो को सूचित कर दिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार शिवमूर्ति गली स्थित अशोका होटल कर्मी योगेश एमएस पुत्र सी सप्पाद गौवदा एम उम्र करीब 40 वर्ष निवासी बेतनपडे सुलिया कस्बा कर्नाटक ने कर्मचारी कमरे में फांसी लगाकर जान दे दी। घटना की जानकारी उस वक्त हुई, जब वह दोपहर तक अपने कमरे से बाहर नहीं निकला। जिसपर अन्य कर्मचारियों ने उसके कमरे के दरवाजे पर काफी दस्तक दी, लेकिन भीतर से कोई जबाव नहीं मिलने पर पुलिस को सूचित किया गया है। नगर कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कमरे का दरवाजा तोड कर फांसी पर लटके कर्मी का शव बरामद किया। पुलिस ने कमरे से सुसाइड नोट बरामद नहीं किया है। होटल स्टॉफ से पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला कि तीन दिन पूर्व मृतक ने फोन पर अपने घर पर बात की थी, उसी दिन से वह मानसिक तनाव में देखा जा रहा था। पुलिस ने शव को पोेस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजकर मृतक के परिजनों को सूचित कर दिया है। बताया जा रहा हैं कि मृतक वर्ष 2016 से होटल में काम कर रहा था। नगर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अमरजीत सिंह के अनुसार एक होटल कर्मी मानसिक रूप से परेशान होकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
