
बाप व भाई के साथ गोल गप्पे बेच कर घर लौटे युवक ने गटका जहर
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। मानसिक रूप से परेशान एक युवक ने जहरीला पदार्थ खा कर जान दे दी। घटना की जानकारी लगते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया। लेकिन युवक के आत्महत्या करने की वजह का पता नहीं चल सका है। प्राप्त जानकारी के अनुसार आशीष पुत्र राकेश उम्र करीब 25 वर्ष निवासी सुभाषनगर ज्वालापुर अपने पिता सहित भाई के साथ बाजार मेें गोल गप्पे की रेहडी लगाता था। बताया जा रहा हैं कि बीती रात को तीनों बाप-बेटे काम से घर लौटे तो आशीष दूसरे कमरे में चला गया। जब आशीष की तबीयत बिगडी और बाहर आ गया। जिसपर परिजनों ने आशीष से तबीयत बिगड़ने का कारण जाना। बताया जा रहा हैं कि जब आशीष ने जहर खाने की जानकारी दी तो घर में हड़कम्प मच गया। परिजन आशीष को उपचार के लिए निजी अस्पताल ले गये। जहां पर युवक ने उपचार के दौरान दम तोड दिया। चिकित्सकों ने शव को मोर्चरी में रखवाते हुए पुलिस को सूचित कर दिया। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों के सुपूर्द कर दिया। लेकिन आशीष के जहर खाकर आत्महत्या करने की वजह का पता नहीं चल सका है। कोतवाली ज्वालापुर प्रभारी निरीक्षक योगेश देव के अनुसार गोल गप्पे की रेहडी लगाने वाले युवक ने घर में बीती रात जहर खा लिया। जिसकी हालत बिगडने पर परिजन उपचार के लिए निजी अस्पताल ले गये। जहां पर युवक ने उपचार के दौरान दम तोड दिया।