
दो दिन पूर्व भी कर चुकी थी जहर खाकर जान देने का प्रयास
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। मानसिक रूप से परेशान एक महिला ने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की जानकारी लगते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के बाद परिजनांे के सुपूर्द कर दिया। महिला के आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है। मृतका दो दिन पूर्व भी कर चुकी थी जहर खाकर जान देने की कौशिश।प्राप्त जानकारी के अनुसार बीती देर शाम मानसिक रूप से परेशान महिला पूजा गगोला पत्नी कुलदीप सिंह उम्र करीब 26 वर्ष निवासी नेहरू काॅलोनी महादेवपुरम सलेमपुर सिड़कुल ने घर में फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली। घटना की जानकारी लगते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। लेकिन महिला के आत्महत्या करने के कारणों का पता नहीं चल सका है। पुलिस ने पोस्टमार्टम के पश्चात शव को परिजनों के सुपूर्द कर दिया। बताया जा रहा हैं कि महिला ने जान देने का कदम उस वक्त उठाया जब उसका पति नौकरी पर गया था और वह घर में अकेली थी। बताया जा रहा हैं कि मृतका ने 27 जनवरी 2020 को भी जहर खाकर जान देने की कौशिश की थी। उस वक्त एक सुसाइड नोट छोडा था जिसमें उसने अपनी मौत के लिए किसी को जिम्मेदार नहीं ठहराया था। लेकिन उस वक्त मृतका का निजी अस्पताल में उपचार के दौरान बच गयी थी और उसको 28 जनवरी को छुट्टी दे दी गयी थी। महिला ने घर पहुंचकर फिर जान देने के लिए इस बार उसने फांसी लगा ली। सिड़कुल एसओ प्रशांत बहुगुणा के अनुसार मानसिक रूप से परेशान एक महिला ने घर में फांसी लगाकर जान दे दी। मृतका ने दो दिन पूर्व भी जान देने का प्रयास किया था। जिसकी जानकारी लगते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों के सुपूर्द कर दिया।