
तड़के से ही गंगा घाट पर उमडा श्रद्धालुओं का सैलाब
कुंभ प्रशासन ने किये थे सुरक्षा व व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम
लीना बनौेधा
हरिद्वार। माघ पूर्णिमा स्नान पर्व पर स्थानीय व बाहर से आये लाखों श्रद्धालुओं ने हरकी पौडी सहित शहर के अलग-अलग गंगा घाटों पर स्नान कर पुण्य अर्जित किया। श्रद्धालुओं ने स्नान के पश्चात मन्दिरों में पूजा अर्चना करते हुए परिवार सहित अपने शुभ चिंतकों की कुशलता की कामना की। कुंभ प्रशासन की ओर से स्नान पर्व को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए व्यापक बदोबस्त किये गये थे। मेलाधिकारी, मेला आईजी, मेला एसएसपी, जिलाधिकारी, एसएसपी हरिद्वार ने मेला क्षेत्र का भ्रमण करते हुए अधि्स्थों को दिशा निर्देश देते रहे। स्नान पर्व को सकुलता के लिए स्नान पर्व की पूर्व संध्या पर मेला आईजी सहित तमाम अधिकारियों ने मेले में तैनात जवानों को ब्रीफ करते हुए मेले की सकुशलता का पाठ पढाया था। माघ पूर्णिमा स्नान पर्व पर तड़केे से ही श्रद्धालुओं का हुजूम हरकी पौडी सहित शहर के अलग-अलग गंगा घाटों पर उमड़ पडा। जिन्होंने गंगा में स्नान करते हुए मन्दिरों में पूजा अर्चना की। कुंभ प्रशासन की ओर से स्नाना पर्व को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए सुरक्षा व व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किये गये थे। साथ ही हाईवे पर जाम की स्थिति से निपटने के लिए यातायात प्लान लागू किये गया था, ताकि जाम की स्थिति से निपटा जा सके। जिससे स्थानीय बाहर से आने वाले श्र(ालुओं को कोई परेशान का सामना ना करना पडे। रेलवे रोड से लेकर हरकी पौडी तक जगह-जहग बेरिकेटस लगाकर भीड को नियत्रित करने का प्रयास किया गया। शिवमूर्ति चौक, वाल्मिकी चौेक, पोस्टआफिस तिराहा, मंशा देवी पैदल मार्ग के समीप बेरिकेटस लगाकर दो पाहिया वाहनों के आवाहजाही को सुबह के समय पर प्रतिबंध् किया गया था। तााकि पैदल आने लाने वाले श्रद्धालुओं को कोई परेशानी न हो, लेकिन जैसे ही श्रद्धालुओं की भीड में कमी देखी गयी, यानि दोपहर को स्थानीय लोगों व व्यापारियों के लिए दो पहिया वाहनों की आवाहजाही शुरू किया गया। वहीं मेला क्षेत्र में अतिक्रमण को स्नान पर्व की पूर्व संध्या पर सख्ती से हटवाते हुए सड़कों को अतिक्रमण से मुक्त रखा गया। मेला प्रशासन की ओर से कोविड-19 की गाइड लाइन का भी सख्ती से पालन कराया गया। मेलाधिकारी दीपक रावत, मेला आईजी संजय गुंज्याल, मेला एसएसपी जन्मजेय खंडूरी, जिलाघिकारी सी रविशंकर, एसएसपी हरिद्वार सेंथिल अबुदेई कृष्णराज एस द्वारा मेला क्षेत्र का भ्रमण करते हुए व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया। साथ ही भीड की स्थिति को देखते हुए अधिनस्थों को दिशा निर्देश जारी करते रहे।