
आरोपियों से चाकू, नकाब व स्वीफ्रट डिजायर कार बरामद
लीना बनौधा
हरिद्वार। मुखबिर की सूचना पर कनखल पुलिस ने लूट की योजना बना रहे कार सवार तीन लोगों को गुरूवार की रात कोे एक अपार्टमेंट के बाहर छापा मारकर गिरफ्रतार किया है। जिनके पास से पुलिस ने तीन चाकू, तीन नकाब, दो नम्बर प्लेट सहित बिना नम्बर प्लेट के स्वीफ्रट डिजायर कार बरामद की है। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने लूट की योजना बनाना स्वीकार किया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। कनखल एसओ प्रकाश पोखरियाल ने बताया कि गुरूवार की रात को मुखबिर से सूचना मिली कि जगजीतपुर स्थित चन्द्राचार्य अपार्टमेंट में बिना नम्बर की स्लेटी रंग की स्वीफ्रट डिजायर कार में तीन लोग लूट के इरादे से चन्द्राचार्य अपार्टमेंट में आये हुए है, जोकि लूट करने की योजना बना रहे है। जिनके पास से हथियार भी है। इस जानकारी पर जगजीतपुर चौकी प्रभारी राजेन्द्र सिंह रावत सहित पुलिस पार्टी बताये गये चन्द्राचार्य अपार्टमेंट के बाहर पहुंची। जहां पर मुखबिर द्वारा बताये गये रंग की बिना नम्बर की स्वीफ्रट डिजायर कार खडी थी। पुलिस पार्टी कार की आड में कार में बैठे लोगों की बात सुनी जोकि अपार्टमेंट में किसी व्यक्ति के घर में सोना चांदी और नगदी आदि लूटने की योजना बना रहे थे। पुलिस पार्टी ने बिना देरी किये छापामार कर कार सवार तीनों आरोपियों को दबोच लिया। जिनके पास से पुलिस ने तीन चाकू, तीन नकाब और स्वीफ्रट डिजायर कार में दो नम्बर प्लेट बरामद की है। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने अपना नाम अतीश मिश्रा पुत्र चन्द्रशेखर मिश्रा निवासी ग्राम ओसा कोधियारा मुरादाबाद यूपी, संजय कुमार पुत्र सुदेश कुमार निवासी रामगंगा विहार सिविल लाईन मुरादाबाद यूपी और विजय पुत्र वीरू निवासी टीबडी रानीपुर हरिद्वार बताते हुए खुलासा किया कि वह लूट करने के इरादे से आये थे और पकडे गये। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज किया है।
वारदात को देने से पूर्व करते थे रैकी
आरोपियों ने पूछताछ के दौरान बताया कि वह लोग दिन में रैकी करके बंद मकान या फिर अपार्टमेंट की तलाश करते थे। जिनमें लोगों की आवाजाही कम हो, ताकि मौका पाकर वारदात को अंजाम दिया जा सकें।
अपराधिक इतिहास खंगालने में जुटी पुलिस
कनखल पुलिस दबोचे गये तीनों आरोपियों का अपराधिक इतिहास खंगालने के लिए उत्तराखण्ड के विभिन्न जनपदों व पडौसी राज्य यूपी से सम्पर्क साध रही है।