ब्यूरो
देहरादून। यम द्वितीया के अवसर पर देहरादून में धूम धाम से भगवान चित्रगुप्त महोत्सव मनाया गया। अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ने भगवान चित्रगुप्त जी के सम्मुख सामूहिक रूप से कलम दवात का बिधि विधान के साथ पूजन कर भगवान चित्रगुप्त जी की आरती और हवन किया गया। यहाँ आयोजित सामूहिक कलम दवात पूजन में कायस्थ समाज के लोगो के साथ साथ बड़ी तादात में श्रद्धालुओं ने इस हवन पूजा में भाग लिया।
कार्यक्रम की शुरुआत प्रदेश अध्यक्ष संजय श्रीवास्तव के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। पूजा की शुरुआत सामूहिक रूप से कलम दवात का पूजन किया गया, उसके उपरांत उपस्थित सभी लोगो ने भगवान गणेश से लेकर सभी देवताओं का आह्वान करते हुए भगवान चित्रगुप्त की पूजा हवन और आरती की गई। हर वर्ष की भाँति इस वर्ष भी कायस्थ समाज ने सामूहिक पूजन का आयोजन किया इस बार यह आयोजन चित्रांश सुदीप सक्सेना के प्रांगण में किया गया। कलम-दवात-पूजन को लेकर आज विभिन्न जगहों पर धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए गए।
अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के प्रदेश अध्यक्ष संजय श्रीवास्तव ने बताया कि इस दिन का विशेष महत्व इसलिए भी है, क्योंकि हिंदू धर्म की मान्यताओं के अनुसार इस दिन सभी मनुष्यों के कर्मों का हिसाब रखने वाले भगवान चित्रगुप्त के पूजन के साथ ही उनके बही-खाते, कलम-दवात का भी पूजन किए जाने का विधान है। पूजन के साथ ही हवन-भजन के जरिए, आए हुए सभी भक्तों ने भगवान की स्तुति करते हुए सभी की मंगलकामना की गई। इस दौरान आए हुए सभी भक्तगणों के लिए भंडारे की भी व्यवस्था की गई, कार्यक्रम में दौरान सैकड़ो श्रद्धालुओं ने भाग लिया। महोत्सव की शोभा चित्रांश बंधु पीयूष , राजीव और रोहित के अद्भुत भजनों से हुई।
कार्यक्रम में अतुल श्रीवास्तव, सुशील सक्सेना, अनिल श्रीवास्तव , नितेश सक्सेना ,पीयूष निगम , राजीव जौहरी, रोहित वर्मा, प्रखर श्रीवास्तव, रवि सरन, सुदीप सक्सेना, अभिषेक माथुर ,नीतू श्रीवास्तव, ऋचा जौहरी, सोना श्रीवास्तव , शालिनी सक्सेना, ममता श्रीवास्तव , दिशा सक्सेना , ममता माथुर, निधि सक्सेना सहित कायस्थ समाज के लोग मौजूद रहे। इस दौरान कायस्थ परिवार के बच्चों ने भी प्रस्तुति दी।



