
किन्नर की भेषभूषा, लूटी अगूंठी, सोने की चेन व चाकू बरामद
बरेली आढती के साथ हुई लूट की घटना को किया स्वीकार
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। लूूट को अंजाम देने वाले तीन किन्नर भेषधरियों को बीती रात श्यामपुर पुलिस ने गिरफ्रतार किया है। जिसके पास से पुलिस ने बरेली के आढती से लूटी गयी सोने की अगुठी, सोने की चेन व पर्स सहित उनके कपडों से भरा बैग बरामद किया है। पुलिस ने आरोपियो के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार श्यामपुर बीती रात पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि लाहडपुर कोटद्वार जाने वाली नहर पुलिया के पास तीन भेषधरी किन्नर अपने शिकार का इंतजार कर रहे है। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुचकर घेर घोट कर तीनो भेषधारी किन्नरों को दबोच लिया। जिनके पास से पुलिस ने एक बैग बरामद किया है। जिसमें उसमें रखे तीनों के कपड़े, एक चाकू, एक सोने की अगूंठी, एक सोने की चेन और एक पर्स व आधार कार्ड बरामद किया हैं। पूछताछ के दौरान तीनों बदमाशों ने अपना नाम दानिश पुत्र मतलूब निवासी काशीराम कॉलोनी कोतवाली बिजनौर यूपीए शहनवाज पुत्र छुट्टन निवासी मौहल्ला खजियान चांदपुर कोतवाली शहर बिजनौर यूपी और अब्दुल बहाव उर्फ भूरा पुत्र अख्तर निवासी काशी राम कॉलोनी कोतवाली शहर बिजनौर यूपी बताते हुए खुलासा किया कि 20 जून की तड़के बाहर पीली के पास बरेली की एक आढती कमल किशोर गुप्ता को अपना शिकार बनाकार कर लूट की घटना को अंजाम देने स्वीकार किया। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने जानकारी दी कि वह समान्य तौर पर युवक हैं और किन्नरों का भेषधारण कर ट्रक चालकों व अकेले युवकों को अपनी ओर आकर्षित कर लूट की घटना को अंजाम देते है। वह एक बैग में किन्नर के भेष के सभी श्रंगार व कपडे रखकर घर से लेकर निकलते है और सुनसान हाईवे पर उतर कर अपने.अपने कपडे बदलकर किन्नर का भेष धारण कर लेते हैं। एक किन्नर सड़क पर खडा होकर आने जाने वाले वाहन चालकों को अपनी ओर आकर्षित करते है। जो चालक शौकिया होता हैं वह उनके जाल में फंस जाता है और उसको जंगल या फिर धनी झाडियों में लेकर उसको लूट कर भगा देते है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। श्यामपुर थाना एसओ दीपक कठैत के अनुसार मुखबिर की सूचना पर किन्नर भेषधारी तीन बदमाशों को पुलिस ने बीती रात गिरफ्रतार किया है। जिनके पास से पुलिस ने बरेली के आढती से लूटी गयी सोने की अगूंठी, सोने की चेन, चाकू और बैग में रखी किन्नर भेषभूषा बरामद की है। आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।