
315 बोेर का तमंचा, जिंदा कारतूस व मिर्च पाउडर बरामद
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। लूट की वारदात को अंजाम देने के इरादे सेे पेड की आड़ में खड़े एक बदमाश को पुलिस ने गुरूवार की रात गश्त के दौरान गिरफतार कर लिया। जिसके पास से पुलिस ने एक 315 बोेर का तमंचा, एक जिंदा कारतूस व मिर्च पाउडर बरामद किया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया हैं। जिसको मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया।
कोतवाली नगर प्रभारी निरीक्षक राकेन्द्र सिंह कठैत ने बताया कि बीती रात हरकी पौड़ी चौकी प्रभारी मुकेश थलेडी अपने हमराह के साथ क्षेत्र में गश्त पर थे। इसी दौरान जब पुलिस को धनुष पुल के कोने पर स्थित पीपल के पेड की आड़ में छुपकर बैठा एक संदिग्ध् नजर आया। जिसपर पुलिस को शक होने पर जब उसके नजदीक पहुंची, तो संदिग्ध् पुलिस को देखकर भाग खड़ा हुआ। पुलिस ने उसका पीछा कर कुछ ही दूरी पर दबोच लिया।
जिसकी तलाशी लेेने पर पुलिस ने संदिग्ध् के पास से एक 315 बोर का एक तमंचा, एक जिंदा कारतूस और मिर्च पाउडर बरामद किया है। पुलिस आरोपी को लेकर हरकी पौड़ी चौकी पहुंची। जहां पर पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपना नाम बलविन्दर सिंह पुत्रा चतर सिंह निवासी ग्राम रसूलपुर आवाद पोस्ट रसूलावाद जिला बिजनौर थाना अफजलगढ यूपी बताया है।
पूछताछ के दौरान आरोपी नेे खुलासा किया कि वह लूट के इरादे से पेड़ की आड़ में छुप कर शिकार की तलाश में था। वहां से गुरने वाले व्यक्ति की आंख में मिर्च पाउडर डालकर वारदात को अंजाम देता, लेकिन लूट की वारदात को अंजाम देने से पूर्व ही वह पकड़ा गया। पुलिस ने आरोपी के खिलापफ सम्बंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया।