शराब में नशीली गोलियां मिलाकर पीलाकर ली जान
मृतक की दस हजार की नगदी व मोबाइल ले उडे
हत्यारोपी फक्कड़ साधु गिरफ्रतार, साथी फरार
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। नगीना के वृद्ध की लूट के इरादे से शराब में नशीली गोलियां मिलाकर हत्या करने वाले फक्कड साधु को पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर गिरफ्रतार किया है। जबकि उसका साथी फरार हैं, जिसकी पुलिस सरगर्मी से तलाश में जुटी है। पुलिस ने हत्यारोपी साधु से वृद्ध से लूटी गयी तीन हजार की नगदी व मोबाइल बरामद किया है। पूछताछ के दौरान हत्यारोपी साधु ने अपने साथी के साथ मिलकर मृतक से दस हजार की नगदी व मोबाइल लूट की जानकारी दी है। पुलिस ने हत्यारोपी को मेडिकल केे बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है।
बताते चले कि ग्राम पुरैनी नगीना बिजनौर उत्तर प्रदेश निवासी पदम सौरभ कुमार पुत्र देवेंद्र सिंह ने 15 सितंबर को कोतवाली नगर में तहरीर देकर अपने दादा घासी सिंह उम्र करीब 78 वर्ष के लापता होने की गुमशुदगी दर्ज कराई थी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर लापता वृद्ध की गुमशुदगी दर्ज कर तलाश शुरू कर दी थी। इसी दौरान 21 सितम्बर को श्यामपुर पुलिस ने गौरी शंकर पार्किग स्थल के पास एक वृद्ध का शव बरामद किया था। जिसकी पहचान कोतवाली नगर में गुमशुदगी दर्ज हुए घासी सिंह के रूप में हुई। सूचना पर कोतवाली नगर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजकर परिजनों को सूचित कर दिया था।
बताया जा रहा हैं कि मृतक के परिजनों ने घासी सिंह की हत्या का आरोप अज्ञात साधु पर लगाया था। पुलिस ने मामले की जांच के दौरान मुखबिर की सूचना पर विष्णु घाट से एक संदिग्ध् फक्कड साधु को हिरासत में लिया गया। जिसके पास से पुलिस ने तीन हजार की नगदी व मृतक का मोबाइल फोन बरामद हुआ था। पूछताछ के दौरान फक्कड साधु ने अपना नाम भोलेनाथ पुत्र रमेश निवासी ग्राम कोटकादर रामपुर बिजनौर बताते हुए खुलासा किया कि उनको 15 सितम्बर को विष्णु घाट पर घासी सिंह मिला था। जिसने उनसे शराब मिलने की जानकारी मांगी थी और उनके सामने घासी सिंह ने शराब खरीदते वक्त पांच सौ के नोट की गड्डी देखी थी।
जिसको देखकर उसके मन में लालच आ गया और उसने वहां मौजूद करण पुत्र मन्नू निवासी भानी रामपुर मंडावर बिजनौर के साथ मिलकर घासी सिंह को चंडी घाट बैरागी कैंप मार्ग पर ले गए जहां तीनों ने बैठकर शराब पी और घासी सिंह की शराब में नशीली गोलियां मिला कर पिला दी। जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई और उसके पास से 10 हजार की नगदी व मोबाइल फोन लेकर शव को वहीं झाडियों में फैंक कर चले गये। घासी सिंह से मिली नगदी में तीन हजार और मोबाइल उसने ले लिया। जबकि सात हजार करण लेकर चला गया।
पुलिस ने हत्यारोपी फक्कड साधु के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज करते हुए मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया। जबकि फरार युवक की सरगर्मी से तलाश शुरू कर दी है। कोतवाली नगर प्रभारी निरीक्षक राकेन्द्र कठैत ने बताया कि वृद्ध की हत्या का लूट को अंजाम देने वाले फक्कड साधु को गिरफ्रतार कर जेल भेज दिया है। जबकि उसके फरार साथी की तलाश की जा रही है।

