हरिद्वार विधानसभा सीट पर अभी तक चार ने की दावेदारी पेश
खेमों में बंटे नेता अपने लोगों को डमी के तौर पर कर रहे इस्तेमाल
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। हरिद्वार विधानसभा सीट 25 से युवा कांग्रेसी नेता रविश भटिजा ने अपने समर्थकों के साथ अपनी दावेदारी ठोक दी है। विधानसभा सीट 25 की दावेदारी के लिए कांग्रेस महानगर अध्यक्ष को आवेदन किया है। कांग्रेस महानगर अध्यक्ष के अनुसार अभी तक चार नेताओं ने अपनी दावेदारी पेश की है।
जबकि हरिद्वार विधान सभा सीट 25 पर एक लम्बी चौडी लिस्ट हैं जिसमें करीब एक दर्जन नेता टिकट लेने के लिए लाइन में खडे है। इस लिस्ट में दोबारा अपनी दावेदारी पूर्व पालिकाध्यक्ष सतपाल ब्रहा्रचारी ने भी ठोक दी है। कुछ नेता टिकट की दावेदारी की बात कह रहे हैं लेकिन उन्होंने अभी तक कांग्रेस महानगर अध्यक्ष के पास अपनी दावेदारी के लिए आवेदन नहीं किया है। वह अभी तक वेट एण्ड वॉच की स्थिति में है।
बताया जा रहा हैं कि लिस्ट में ऐसे नेता भी दावेदारी का दम भर रहे है। जिनका शहर में कोई जनाधार नहीं है। लेकिन खुद को चर्चा में रखने के लिए वह अपनी दावेदारी के दम भर रहे है। देश की बडी पार्टी होने के नाते लोकतंत्र में सभी को अपनी दावेदारी कहने का अधिकार है। इस बात को दोहराते हुए वह अपनी दावेदारी ठोकने की बात कह रहे है। टिकट देने का निर्णय पार्टी हाई कमान का होगा। लेकिन वहीं स्थानीय नेताओं को दिल्ली से हरिद्वार आकर डेरा डाले वरिष्ठ कांग्रेस नेता एवं राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ. अलोक शर्मा, जोकि कई माह से जमीन पर उतर कर स्थानीय राजनीति में हिस्सा लेकर अपनी पैठ बना रहे है।
कही न कही वह स्थानीय जनता में अपनी पैठ भी बनाने में कामयाब होते देखे जा रहे है। उनकी शहर में बढती लोकप्रियता को देखते हुए कुछ नेताओं के होश उडे हुए हैं उनको लगने लगा हैं कि कही न कही डॉ. अलोक शर्मा टिकट की दावेदारी में उनसे आगे न निकल जाए। कांग्रेस में एक बात ओर देखने को मिल रही है कि पार्टी हाई कमान पर दबाब डालने के लिए खेमों में बंटे नेता अपने खेमे के कार्यकर्ताओं व नेताओं को डमी दावेदारी के तौर पर इस्तेमाल कर रहे है, ताकि पार्टी से सौदा कर सके। हरिद्वार के नेताओं के खेमे में बंटे होने का लाभ कही डॉ. अलोक शर्मा को न मिल जाए, ऐसी सम्भावना बनती देखी जा रही है।
