
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। लिटिल स्टार प्री-स्कूल में एक डांस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। साथ ही कार्यक्रम में अच्छा प्रदर्शन करने वाले बच्चे को पुरस्कृत भी किया। इस मौके पर बच्चों के अभिभावक भी मौजूद रहे। श्रवणनाथ नगर स्थित लिटिल स्टार प्री-स्कूल में डांस प्रतियोगिता का आयोजन बड़े ही धूमधाम तरीक़े से किया। यहाँ के छोटे-छोटे बच्चों ने रंगा-रंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया। अपने अभिभावकों को ख़ुश करने कि लिए कुछ बच्चों ने कविता और गाने गाये, तो कुछ ने नृत्य प्रस्तुत किया। वहीं माँ के महत्व को समझाने के लिये लघु नाटीका पेश की। इस मौके पर मुख्य आतिथि मिसेज सीमा महेशवरी, सोनिया शरमा, रागिनी अग्रवाल और प्रिन्सिपल शलिनी माहेश्वरी ने बच्चों को उपहार देकर प्रोत्साहित भी किया। बता दें कि लिटिल स्टार प्री-स्कूल में समय समय पर ऐसे कार्यक्रम होते रहते हैं, जिससे बच्चों का मनोवल बढ़ सके। कार्यक्रम के अंत में अभिभावकों को भी स्कूल के स्टाफ दुवारा सम्मानित किया गया।