■130 लीटर कच्ची शराब, दो भट्टी, 04 हजार लीटर लाहन और उपकरण बरामद
■पुलिस की कार्यवाही से जनपद हरिद्वार में मचा नशा कारोबारियों में हड़कम्प
■कप्तान के नशे के खिलाफ निर्देशों का जनपद में दिख रहा असर
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। होली पर्व और लोकसभा चुनाव को देखते हुए नशा कारोबारियों पर पुलिस प्रशासन द्वारा नकेल कसने की कार्यवाही की जा रही है। पुलिस के कड़े रूख को देखते हुए नशा कारोबारियों में हड़कम्प मचा हुआ है। नशा कारोबारियों के खिलाफ कार्यवाही के क्रम में पथरी पुलिस ने सूचना पर सहदेवपुर के जंगल में छापा मारकर कच्ची शराब बनाने की भट्टी का भड़ाफोड करते हुए तीन शराब माफियों को दबोचा है।
पुलिस टीम ने मौके से 130 लीटर कच्ची शराब, 04 हजार लीटर लाहन और शराब बनाने के उपकरण बरामद किये है। पुलिस टीम ने मौके पर भट्टी को तोड़कर लाहन को नष्ट कर दिया। जबकि मौके से बरामद की गयी कच्ची शराब व उपकरणों को कब्जे में ले लिया। पुलिस ने शराब माफियों के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया।
एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल ने बताया कि होली पर्व और लोकसभा चुनाव के मद्देनजर जनपद में थाना व चौकी प्रभारियों को नशा कारोबारियों पर सख्त एक्शन लेने के निर्देश दिये थे। जनपद में निर्देशों के क्रम में लगातार थाना व चौकी प्रभारी अपने-अपने क्षेत्र मंे नशा कारोबारियों पर पैनी नजर रखते हुए उनके खिलाफ कड़ा एक्शन लिया जा रहा है। जिसका असर जनपद में साफ देखने को मिल रहा है। जनपद में लगातार नशे कारोबारी पुलिस की गिरफ्त में आ रहे है। इसी क्रम में पथरी पुलिस को बीती रात सूचना मिली कि सहदेवपुर के जंगल में कच्ची शराब की भट्टी चल रही है। सूचना को पुलिस ने गम्भीरता से लेते हुए मामले से आलाधिकारियों को अवगत कराया गया। उनके निर्देश पर पुलिस टीम गठित कर तत्काल कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये।
उन्होंने बताया कि पुलिस टीम ने सहदेवपुर के जंगल में बताये गये स्थान को चोरों ओर से घेरकर छापामार कार्यवाही की गयी। पुलिस ने मौके से तीन शराब माफियों को दबोचते हुए मौके से 130 लीटर तैयार कच्ची शराब, 4 हजार लीटर लाहन, दो शराब की भट्टी और शराब बनाने के उपकरण बरामद किये गये। पुलिस टीम ने मौके पर ही शराब की भट्टी को तहस-नहस करते हुए बरामद किये गये लाहन को मौके पर ही नष्ट कर दिया। लेकिन तैयार कच्ची शराब और उपकरणों को कब्जे में ले लिया।
पूछताछ के दौरान शराब माफियों ने अपना नाम प्रदीप उर्फ कल्ला पुत्र महेन्द्र कुमार निवासी सहदेवपुर पथरी हरिद्वार, सोनित पुत्र कश्मीरा निवासी दिनारपुर पथरी हरिद्वार और कुलदीप पुत्र श्रवण निवासी भोवापुर पथरी हरिद्वार बताया है। शराब माफियों के खिलाफ पुलिस ने सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया। जिनको मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया।
कच्ची शराब की भट्टी के खिलाफ कार्यवाही के दौरान पुलिस टीम में उपनिरीक्षक नवीन चौहान, उपनिरीक्षक राजेन्द्र पंवार, कांस्टेबल जयपाल, कांस्टेबल दौलत, कांस्टेबल राकेश नेगी और कांस्टेबल नारायण सिंह मौजूद रहे।