मुकेश वर्मा
हरिद्वार। सामुदायिक केन्द्र शिवालिक नगर की प्रबन्धकारिणी समिति का रजिस्ट्रेशन पश्चात पहला चुनाव 17 दिसम्बर 23 को होगा। चुनावी प्रक्रिया को सात सदस्यीय टीम सम्पन्प्न करायेगी। जिसमें मुख्य चुनाव अधिकारी केपी सिंह, चुनाव अधिकारी रविन्द्र वशिष्ठ, एलएस रावत, ओपी शर्मा, केपी उनियाल, शिव कुमार अग्रवाल तथा प्रबन्धकारिणी समिति की ओर से आरके शर्मा एवं व्यवस्थाओं में ललित मोहन जोशी शामिल हैं। इस चुनाव को लेकर सामुदायिक केन्द्र शिवालिक नगर के सदस्यों में खासा उत्साह है। इस बात की जानकारी चुनाव अधिकारी रविन्द्र वशिष्ठ ने दी है।
उन्हांेने बताया कि सामुदायिक केन्द्र शिवालिक नगर की प्रबन्धकारिणी समिति के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव, कोषाध्यक्ष, शिवालिक नगर के प्रथम चरण से 1 सदस्य, द्वितीय चरण से 2 सदस्य, तृतीय चरण से 2 सदस्य, चतुर्थ चरण से 2 सदस्य का चुनाव होना है। नामांकरण वापसी पश्चात अध्यक्ष पद हेतु 3 प्रत्याशी शिव कुमार शर्मा, उमेश कुमार शर्मा एल.एस.रावत, उपाध्यक्ष हेतु 1 प्रत्याशी राकेश कुमार शर्मा, सचिव हेतु 4 प्रत्याशी मनीष जोशी, रविकांत गुप्ता, भारत भूषण, सादा बैठा , कोषाध्यक्ष हेतु 3 प्रत्याशी डी.एस.परमार, एम.पी.सिंह कटारिया, शरत चन्द्र, सदस्य हेतु प्रथम चरण से 2 प्रत्याशी अवधेश शर्मा, एस.एन.शर्मा, द्वितीय चरण से 3 प्रत्याशी एन.के.राजू, नेपाल गुप्ता, श्रीमति सर्वेश चौहान, तृतीय चरण से 2 प्रत्याशी ओम प्रकाश, रविन्द्र कुमार चौहान, चतुर्थ चरण से 3 प्रत्याशी अशोक कुमार त्यागी, जय ओम गुप्ता, प्रवीण कपिल चुनावी मैदान में हैं। उपाध्यक्ष पर 1 नाम राकेश कुमार शर्मा व तृतीय चरण से सदस्य हेतु 2 नाम ओम प्रकाश व रविन्द्र कुमार चौहान रह जाने से उपाध्यक्ष व तृतीय चरण से सदस्य निर्विरोध हो गये हैं।
