
ड्यूटी समाप्त कर बाइक सवार मामा-भांजा लौट रहे थे घर
मामा युवकों के चुंगल से जान बचाकर भागा, पुलिस ने एनसीआर काटी
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। बाइक पर लिफ्रट न देने पर एक दर्जन युवकों ने बाइक सवार मामा-भांजे में लाठी-डण्डे, सरिये व चाकू से जान लेवा हमला बोल दिया। मामा किसी तरह मौके से भाग निकलने में कामयाब रहा और परिजनों को घटना की जानकारी दी। जिसपर परिजन व ग्रामीण घटना स्थल की ओर दौड़ पड़े। जहां पर बेसुध् लहुलुहान पड़े युवक को उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया। जहां पर चिकित्सकों ने उसकी हालत देखते हुए भर्ती कर लिया और पुलिस को सूचित कर दिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बीती रात जुबेर पुत्र हनीस उम्र करीब 19 वर्ष अपने मामा वसीम पुत्र मजिर निवासीगण गांव बढेडी राजपूताना बहादराबाद हरिद्वार बेगमपुर बाग स्थित जीनस बैटरी बनाने वाली फैक्ट्री से ड्यूटी समाप्त कर बाइक से वापस घर लौट रहे थे। बताया जा रहा हैं कि जब बाइक सवार मामा-भांजे गांव बहादरपुर सैनी के पास पहुंचे। जहां पर करीब एक दर्जन युवकों ने बाइक सवार मामा-भांजे को रोक लिया। जिन्होंने दो अन्य युवकों को बाइक पर लिफ्रट देने की बात कही। जिसपर भांजे जुबेर ने बाइक पर दो अन्य सवारी नहीं बैठी जा सकती और लिफ्रट देने से इंकार कर दिया। आरोप हैं कि जुबेर के मुंह से इंकार शब्द सुनकर युवकों ने दोनों पर हमला बोल दिया। बताया जा रहा हैं कि कुछ युवक लाठी-डण्डे, सरिया, लोहे के पंजा और चाकू ले आये। जिनको देखकर मामा वसीम अपनी जान बचाकर मौके से बच निकल कर भागने में कामयाब रहा। आरोप हैं कि युवकों ने भांजे जुबेर पर लाठी-डण्डे, सरिये, लोहे के पंजे सहित चाकू से हमला बोल दिया। हमलावर जुबेर को मरा समझ कर मौके से भाग निकले। वहीं मामा ने घर पहुंचकर घटना की जानकारी परिजनों को दी। जिसपर परिजन और ग्रामीण घटना स्थल की ओर दौड़ पडे, जहां पर उन्होंने जुबेर को बेसुध् खुन से लतपथ हालत में पाया। जिसको परिजन उपचार के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां पर चिकित्सकों ने जुबेर को प्राथमिक उपचार देते हुए उसकी गम्भीर हालत को देखते हुए भर्ती कर लिया और पुलिस को सूचित कर दिया। घटना के सम्बंध् में मामा वसीम पुत्र मजिर की ओर से अज्ञात युवकों के खिलाफ बहादराबाद थाने में तहरीर दी गयी है। पुलिस ने पीडित की तहरीर के आधार पर एनसीआर काट कर अपनी जिम्मेदारी पूरी कर ली है। बहादराबाद एसओ गोविन्द कुमार के अनुसार मामा-भांजे पर कुछ युवकों ने मारपीट करते हुए भांजे को घायल कर दिया। चिकित्सक की मेडिकल रिपोर्ट में मामूली चोटे आना दर्शाया गया है। साथ ही उसके सिर का एक्सरे की एडवाइज की गयी है। अगर एक्सरे में गम्भीर चोट आती हैं तो उसके बाद उन्हीं धाराओं में मुकदमा दर्ज किया जाएगा।