
हिन्दू लडकियों को ब्लेकमेल कर कराया जा रहा हैं धर्मान्तरण
उन्माद फैलने के डर से पुलिस नहीं करती कोई कार्यवाही
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। उत्तराखण्ड में लव जेहाद ने बडी तेजी के साथ अपने पैर पसारे है, हर साल करीब दो हजार हिन्दू लडकियां इसका शिकार हो रही है। जिनमें 50 प्रतिशत सामने नहीं आ पाती, जबकि जो सामने आती हैं, उनको इंसाफ नहीं मिल पा रहा है। आरोप हैं कि प्रदेश में लव जेहादियों को राजनैतिक व पुलिस का संरक्षण मिल रहा है। पुलिस उन्माद फैलने के डर से आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही करने से बच रही है। इस बात की जानकारी तीन लव जेहाद पीडितों के साथ बंजरग दल प्रदेश संयोजक अनुज वालिया ने प्रेस क्लब हरिद्वार में मंगलवार को पत्रकार वार्ता के दौरान दी। उन्होंने कहा कि लव जेहाद में जेहादी मानसिकता के लोगों द्वारा कुछ सुन्दर युवाओं को चुनकर हिन्दू लकडियों को फंसाने की ट्रेनिंग व पैसा दिया जाता है। जिसके तहत लव जेहाद मुहिम में शामिल युवा सोशल मीडिया या फिर फैक्ट्रीयों में काम करने वाली हिन्दू लडकियों को अपना हिन्दू नाम बताकर फंसाते है। और उनको शादी का झांसा देकर उनको शरीरिक शोषण करते हुए उनकी वीडियों व फोटा खिंचकर ब्लेकमेल करते हुए उनका धर्मान्तरण के लिए दबाव डाला जाता है। उन्होंने आरोप लगाया कि जो लकडी इन के दबाव में आकर शादी करती हैं उनका शरीरिक शोषण पूरे परिवार द्वारा किया जाता है। विरोध करने पर उनको मारा पीटा जाता है और यहां तक की उनको वैश्यावृति के ध्ंधे में धकेला जाता है और जो लकडी इनके चुंगल से निकलने का प्रयास करती हैं तो उसकी हत्या कर दी जाती है। जो लडकिया किसी तरह इन के चुंगल से निकल कर पुलिस के पास पहुंचती हैं तो पुलिस पीडिताओं की मदद नहीं करती, जिसकारण लव जेहाद अभियान से जुडे युवाओं का मनोबल बढ रहा है। उन्होंने बताया कि अब तक लव जेहाद की पीडिता किसी तरह बच कर इस दलदल से निकली है। उनकी माने तो उनका शरीरिक शोषण कर उनको गर्भवती बनाया गया और जबरन गर्भपात भी कई बार कराया गया। राज्य की पुलिस की लव जेहादियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही न होने के कारण हर साल लव जेहाद की शिकार हिन्दू लकडियों की संख्या में बढोत्तरी हो रही है। जबकि पडौसी राज्य यूपी की पुलिस लव जेहाद मामले में सख्त हैं और ऐसी घटनाओं में कमी आयी है। उन्होंने चेताया कि अगर उत्तराखण्ड की पुलिस लव जेहादियों के खिलाफ कार्यवाही नहीं करती तो बंजरग दल ऐसे लव जेहादियों के खिलाफ अपने स्तर से सबक सिखायेगा और पुलिस प्रशासन के खिलाफ बड़ा आन्दोलन करेगा। प्रेसवाता में मौजूद लव जेेहाद पीडिताओं ने भी अपनी आप बीती पत्रकारों से साझा की।