
एक तस्कर के पैर में गोली लगने से हुआ घायल
उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा, हालत सामान्य
दूसरा तस्कर अंधेरे का फायदा उठाकर हुआ फरार
315 बोर का तमंचा, जिंदा कारतूस, गाय, औजार बरामद
पुलिस और गौ-तस्करों की बीच यह तीसरी मुठभेड़
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। पुलिस और गौ-तस्करों के बीच शनिवार देर रात फिर मुठभेड़ से हड़कम्प मच गया। मुठभेड़ के दौरान एक गौ-तस्कर के पैर में गोली लगने से घायल हो गया। जबकि अन्य गौ-तस्कर अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकलने में कामयाब रहे। पुलिस टीम ने घायल गौ-तस्कर को उपचार के लिए जिला अस्पताल पहुंचा। पुलिस और गौ-तस्करों की बीच मुठभेड़ की सूचना पर एसएसपी, क्राइम एसपी, एसपी सिटी, एसपी देहात समेत पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। कप्तान ने फरार हुए गौ-तस्करों की गिरफ्तारी के निर्देश दिये। पुलिस टीम ने फरार गौ-तस्करों को दबोचने के लिए काम्बिंग अभियान चलाया। लेकिन अभी तक कोई सफलता नहीं मिली है। पुलिस टीम ने मौके से 315 बोर का एक तमंचा, खोखा कारतूस, दो जिंदा कारतूस, एक जिंदा गाय और गौकशी मेें इस्तेमाल औजार बरामद किये। पुलिस ने गौ-तस्कर के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है।
एसएसपी हरिद्वार अजय सिंह ने बताया कि बीती देर रात पथरी पुलिस को सूचना मिली कि कासमपुर के खेतों में कुछ लोग गौकशी कर रहे है। सूचना को गम्भीरता से लेते हुए पथरी एसओ पवन डिमरी पुलिस बल के साथ बताये गये स्थल पर छापा मारा। इसी दौरान गौ-तस्करों ने अपने को घिरा समझकर पुलिस टीम पर फॉयर झौक दिया। पुलिस टीम ने भी जबाबी फॉयरिंग की गई। जबाबी कार्रवाई में एक गौ-तस्कर के पैर में गोली लगने से घायल हो गया। जबकि उसका साथी अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकलने मे कामयाब रहा। घायल गौ-तस्कर को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा गया।
उन्होंने बताया कि पुलिस ने मुठभेड़ की सूचना कमान को दी गई। सूचना पर वह स्वयं, क्राइम एसपी श्रीमती रेखा यादव, एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार, एसपी देहात स्वप्न किशोर समेत अन्य पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। उन्होंने फरार गौ-तस्कर की गिरफ्तारी के कड़े निर्देश दिये। गौ-तस्करों को दबोचने के लिए आसपास थानों के पुलिस बल को मौके पर बुलाया गया। पुलिस टीम फरार गौ-तस्करों को दबोचने के लिए काम्बिंग अभियान चलाया गया।
कप्तान ने बताया कि उन्होंने जिला अस्पताल पहुंचकर चिकित्सक से घायल गौ-तस्कर की जानकारी जुटाई गई। जिसके सामान्य होने की जानकारी दी गई। पुलिस टीम ने मौके से 315 बोर का एक तमंचा, खोखा कारतूस, दो जिंदा कारतूस, एक जिंदा गाय और गौकशी मेें इस्तेमाल औजार बरामद किये। घायल तस्कर ने अपना नाम जब्बार पुत्र जरीफ उर्फ नाई निवासी बौडाहेडी कासमपुर पथरी और अपने फरार साथी का नाम फरमान निवासी सुल्तानपुर लक्सर बताया है। दबोचे गये गौ-तस्कर का अपराधिक इतिहास खंगाला गया तो उसके खिलाफ पथरी व लक्सर में विभिन्न धाराओं में चार मुकदमें दर्ज है। पुलिस टीम फरार गौ-तस्कर की गिरफ्तारी के लिए उसके सम्भावित ठिकानों पर छापेमारी करने में जुटी है। जिसको जल्द ही दबोच लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि पुलिस की गौ-तस्कारों के साथ यह तीसरी मुठभेड़ है। इससे पूर्व में पुलिस और गौ-तस्करों की बीच मुठभेड़ बहादराबाद थाना और भगवानपुर कोतवाली क्षेत्र में हो चुकी है।