
एक मोबाइल व दो किराना की दुकानों में हुई चोरी
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। लाॅकडाउन के दौरान सड़कों पर पुलिस के तैनात होने के बावजूद चोरों के हौंसले इतने बुंलद हैं कि वह चोरी की वारदात को अंजाम देने से भी नहीं चूक रहे है। ऐसा ही मामला खड़खड़ी क्षेत्र में प्रकाश में आया हैं जहां पर एक मोबाइल और दो किराने की दुकानों के ताले टूटने की बात कही जा रही है। जहां से चोर हजारों का माल लेकर फरार हो गये। घटना को लेकर शहर में पुलिस की सक्रियता पर सवाल खड़े हो रहे है। लेकिन पुलिस ने अभी तक मामला दर्ज नहीं किया हैं, उसके द्वारा जांच की बात कही जा रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बीती रात हिलबाई पास मार्ग स्थित प्रार्थना आश्रम स्थित बर्थवाल टेलीकाॅम के नाम से एक मोबाइल की दुकान के ताले तोड कर कीमती समान चोरी हो गया। जिसकी जानकारी सुबह लगी जब लोगों ने घटना की जानकारी वहां से गुजर रहे लोगों ने दुकान मालिक को दी। बताया जा रहा हैं कि जब मोबाइल दुकान स्वामी मौके पर पहुंचा तो देखा कि दुकान से कीमती समान गायब है। इसी दौरान कुमार धर्मशाला के बाहर स्थित दो किराने की दुकानों के बाहर जाल के ताले तोड कर वहां रखा किराना का समान चोरी हो गया। घटना की जानकारी दुकानों के स्वामियों सौरव अग्रवाल और अखिल अग्रवाल के पहुंचने पर हुई। खड़खड़ी क्षेत्र में एक ही रात में तीन दुकानों क ताले टूटने की घटना से लोगों मेें रोष व्यक्त हो गया। लोगों का कहना हैं कि लाॅकडाउन का दौरान जब सड़कों पर पुलिस बल तैनात हैं तब चोरी की घटना हो जाना पुलिस की सक्रियता पर सवाल खड़े कर रहा है। पीडित व्यापारियों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी लेते हुए आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाल रही है। लेकिन पुलिस ने घटना की शिकायत दर्ज नहीं की हैं, पुलिस मामले की जांच की बात कह रही है। खड़खड़ी चौकी प्रभारी विजय प्रकाश के अनुसार क्षेत्र में दुकान के बाहर रखे समान चोरी की सूचना मिली हैं, जिसकी जांच की जा रही है। लेकिन उन्होंने किसी भी दुकान के ताले टूटने की बात सेे इंकार किया है।