राष्ट्रीय कुष्ठ निवारण दिवस पर कुष्ठ रोगियों को किये कम्बल वितरित
लीना बनौधा
हरिद्वार। राष्ट्रीय कुष्ठ निवारण दिवस के अवसर पर गोविंद कृपा सेवा समिति धर्मार्थ ट्रस्ट ने विवेकानंद कुष्ठ आश्रम जाकर कुष्ठ रोगियों को कम्बल वितरित किये। इस अवसर पर गोविंद कृपा सेवा समिति धर्मार्थ ट्रस्ट की अध्यक्ष अनीता वर्मा ने कहा कि भगवान के दर्शन ऐसे ही दीन-हीन, समाज में उपेक्षित लोगों में किये जा सकते हैं और ऐसे लोगों की सेवा करना मानवता की सच्ची सेवा है ऐसे कार्यों से परमात्मा प्रसन्न होते हैं। जिला चिकित्सा अधिकारी कार्यालय से जिला कुष्ठ निवारण अधिकारी के प्रतिनिधि के रूप में कार्यक्रम आएं स्वास्थ्य प्रशिक्षक बीके गुप्ता और उनके सहायक गौरव शर्मा ने गोविंद कृपा सेवा समिति धर्मार्थ ट्रस्ट के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि हमारे छोटे से आग्रह पर गोविंद कृपा सेवा समिति धर्मार्थ ट्रस्ट ने कुष्ठ आश्रमों में जो कम्बल वितरित करने का कार्य प्रारंभ किया है यह प्रशंसनीय कार्य है, जो आगे भी जारी रहेगा। अगले चरण में भीमगोडा स्थित कुष्ठ आश्रम और चण्डी घाट स्थित अन्य कुष्ठ आश्रमों में यह कार्य किया जायेगा। इस अवसर पर गोविंद कृपा सेवा समिति धर्मार्थ ट्रस्ट के संरक्षक विनोद शर्मा, ट्रस्टी विकास पुंडीर, संजय वर्मा, पलक वर्मा, सचिव आकांक्षा पुंडीर, कोषाध्यक्ष गगन नामदेव, प्रगत भारत संस्था के अध्यक्ष सुदीप बनर्जी, रूद्र यज्ञ समिति के अध्यक्ष डाॅ. कमलेश कांडपाल, विरेन्द्र शर्मा, दिनेश शर्मा सहित बड़ी संख्या में कुष्ठरोगी और कुष्ठ रोग से दिव्यांग हुए लोग उपस्थित रहे।
