कुंभ-2021 अव्यवस्थाओं की भेट चढा
कुंभ के बजट का हो रहा जमकर दुरूपयोग
सरकार अखाड़ों को दिये गये फंड को करें सार्वजनिक
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। कांग्रेस के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष किशोर उपाध्याय ने कहा कि हरिद्वार के इतिहास में पहला ऐसा कुंभ 2021 होने जा रहा हैं जोकि अव्यवस्थाओं की भेंट चढ चुका है। केन्द्र व राज्य की डबल इंजन सरकार ने कुंभ की अवधारणाओं को पूरी तरह से ध्वस्त कर दिया है। हिन्दुत्व का दम भरने वाली डबल इंजन की सरकार हिन्दुओं की आस्था पर कुण्ठाराघात कर रही है। कुंभ के बजट का जमकर दुरूपयोग किया जा रहा है। राज्य सरकार की गलती का खमियाजा कुंभ अधिकारियों को भुगतना पड़ रहा हैं, गलती नेताओं की और पीट अधिकारी रहे है।
श्री उपाध्याय सोमवार को प्रेस क्लब हरिद्वार में पत्रकारों से रूबरू हो रहे थे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस मांग करती हैं कि हाई कोर्ट न्यायाधीश के नेतृत्व में एक कमेठी का गठन किया जाए, जिसमें शहर के प्रबुध नागरिकों को शामिल कर होने वाले कार्यो की जांच की जाए। आरोप हैं कि हरिद्वार में कुंभ में होने वाले को काम वास्तव में कुछ दिखाई नहीं दे रहा। निर्माण कार्यो के नाम पर कुंभ के नाम पर आये बजट को ठिकाने लगाने का काम किया जा रहा है, जोकि हरिद्वार में साफ देखा जहा रहा है।
उन्होंने राज्य सरकार से मांग की हैं कि उनके द्वारा किन-किन अखाड़ों को और कितना-कितना फंड दिया गया हैं उसको सार्वजनिक करते हुए पूरी तरह से पारदर्शिता रखी जानी चाहिए। कुंभ में पहली बार हो रहा हैं कि साधु संत भी कुंभ की व्यवस्थाओं से संतुष्ट नहीं है। जिनमें मेला प्रशासन व सरकार की नीति को देखते हुए उनमें भारी रोष देखा जा रहा है। कुंभ 2021 में ऐसा कोई स्थाई काम नहीं कराया गया हैं जिससे स्थानीय जनता व आने वाले स्नान पर्वो पर उसका लाभ उठाया जा सकें।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस 16-17 अप्रैल को हरिद्वार पहुंचकर अखाड़ों के साधु-संतों से मिलकर गंगा के अविरल व निर्मलता को बनायेे रखने के लिए उनका मार्ग दर्शन लेगें। प्रेसवार्ता के दौरान डाॅ. संतोष चौहान, अंशुल श्रीकुंज, विभाष मिश्रा, सुमित तिवारी, नितिन कौशिक, मकबूल कुरैशी, जगपाल सैनी, अनीस कुरैशी, अशरफ अब्बासी, बलराम राठौर आदि मौजूद रहे।
